Saturday, April 19, 2025

कटेला रत्‍न धारण करने से मन में पनपते हैं अच्‍छे विचार

कटेला रत्‍न जिसे हिंदी में जमुनिया, अंगेजी में एमीथिस्‍ट कहते हैं। यह हल्‍के बैगनी रंग से गहरे बैगनी रंग एवं जामुनी रंग का होता है। गहरे रंग का यह रत्‍न अच्‍छा माना जाता है। यह अमेरिका, ब्राजील, ईरान, रूस के साइबेरिया क्षेत्र, श्रीलंका तथा भारत में प्राप्‍त होता है। यह शनि के रत्‍न नीलम का उपरत्‍न है। नीलम के बदले में इसको धारण किया जाता है।

कटेला रत्‍न धारण करने से लोगों में अच्‍छे विचार पैदा होते हैं। चोरी, जुआ, मदिरा पीना आदि जैसे गंदे कार्य करने वालों को धारण करने से उनके अंदर अच्‍छे विचार पनपते हैं और उन गंदे कार्यों के प्रति घृण उत्‍पन्‍न होती है। मदिरा आदि गंदे व्‍यसन वाले लोगों को इस रत्‍न को गले में धारण करना चाहिए और तीन हफ्ते इस रत्‍न को गुलाब जल में डालकर 3 से 4 चम्‍मच की मात्रा दिन में तीन बार वहीं जल पीने से उन व्‍यसनों से छुटकारा मिल जाता है।

ज्‍योतिषाचार्यों ने कुछ लोगों को सादे पानी में डालकर पिलवाया और नग धारण करवाया जिससे किसी को पूरा लाभ मिला और किसी को आंशिक लाभ मिला। इस नग को धारण करने से बुरे सपने नहीं दिखाई देते। अगर महिलाएं इस नग को गले में धारण करती हैं तो उनको अपने पतियों का प्‍यार मिलता है। वहीं कुछ लोगों की मान्‍यता है कि इसके धारण करने से चोर एवं चोरी का भय नहीं होता है। पुरूषों का नैतिक पतन नहीं होता है।

कटेला रत्‍न धारण करने वाला मनुष्‍य अगर बीमार होने वाला होता है तो इसका रंग फीका पड़ जाता है। अगर इस रत्‍न के पास जहर मिली कोई वस्‍तु आती है तो भी यह नग बदरंग हो जाता है। इस तरह यह बीमारी से और विषैले पदार्थों से रक्षा करता है। धोखेबाजी से बचता है, सूझबूझ पैदा करता है। विवाद में मेल-मिलाप कराता है या विजय दिलाता है।

अगर किसी बड़े व्‍यक्‍त‍ि से मिलने के लिए जाएं और इस रत्‍न को धारण करने जाएं तो सम्‍मान मिलता है और कार्य में सफलता मिलती है। यदि विवाहित स्‍त्री–पुरूष दोनों इस नग को धारण करते हैं तो आपस में प्रेम बढ़ता है और एक दूसरे के प्रति साहनुभूति उत्‍पन्‍न होती है। अगर इस रत्‍न को धारण करें तथा पूर्व विधि से बने कटेला जल का सेवन करें तो मूर्छा रोग दूर होता है, मानसिक शांति मिलती है।

यह भी पढ़ें: एलेकजण्‍डर रत्‍न शनि के प्रभाव को दूर कर व्‍यवसाय में दिलाता है सफलता

डि‍स्‍कलेमर: धर्म संग्रह, ज्‍योति‍ष, स्‍वास्‍थ्‍य, योग, इति‍हास, पुराण सहि‍त अन्‍य विषयों पर Theconnect24.com में प्रकाशि‍त व प्रसारित आलेख, वीडियो और समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है, जो विभि‍न्न प्रकार के स्‍त्रोत से लिए जाते हैं। इनसे संबंधि‍त सत्‍यता की पुष्‍ट‍ि Theconnect24.com नहीं करता है। ज्‍योति‍ष और सेहत के संबंध में किसी भी प्रकार का प्रयोग करने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह अवश्‍य लें। इस सामग्री को Viewers की दि‍लचस्‍पी को ध्‍यान में रखकर यहां प्रस्‍तुत किया गया है, जिसका कोई भी scientific evidence नहीं है।

आपकी राय

भारत का सबसे पुराना खेल कौन सा है?

View Results

Loading ... Loading ...
अन्य खबरे
Advertisements
मार्किट लाइव
यह भी पढ़े
error: Content is protected !!