Saturday, April 19, 2025

जानिए हीरा किस प्रकार के व्‍यवसाय करने वालों के लिए है शुभ

नाटक, संगीत, नौकरी, सिनेमा आदि‍ के चलाने वाले तथा उनमें अभिनय करने वालों को हीरा धारण करना चाहि‍ए। अन्‍न का भण्‍डारण करने वाले, गुप्‍त मीटिंग संचालन करने वाले विशेषकर चावल, गेहूं, जौ, पीले सरसों जैसे अनाज पार्टनरशिप का व्‍यवसाय करने वाले लोगों के लिए हीरा शुभ रहेगा।

आभूषण, मदिरा का व्‍यापार करने वाले, पाउडर, क्रीम आदि विलासिता की वस्‍तुओं का व्‍यवसाय करने वाले लोगों को हीरा सफलता व लाभ देता है। होटल, ढाबा चलाने वालें लोगों को भी हीरा शुभ रहेगा। डालडा, शक्‍कर, मिठाई, गुलाब जल, इत्र, केवड़ा जल जैसी वस्‍तुओं का व्‍यवसाय करने वाले लोगों के लिए भी हीरा शुभ रहेगा।

रसिक, विलासी, साज-सज्‍जा प्रेमी कामी स्‍वभाव वाले लोगों पर भी हीरा अच्‍छा प्रभाव डालता है। गृह वाहन से संबंधित कार्य करने वाले, ठेकेदारी, भवन निर्माण वस्‍तु व्‍यापार स्‍वयं के लिये अच्‍छे भवन या वाहन की इच्‍छा रखने वाले लोगों को हीरा धारण करने से सफलता व लाभ मिलेगा।

पुलिस महानिदेशक, जज, जिलाधीश, मंत्रालय के सचिव एवं इनके अधीन काम करने वाले चाटुकार स्‍वाभाव वाले कर्मचारियों को हीरा धारण करने से लाभ मिलता है। भौतिक सुख एवं साधन ठीक रखने और जुटाने में हीरा सहायता करता है। लाल मिश्रित सफेद रंग का हीरा बुढ़ापा तथा रोग को नियंत्रित करता है।

पीलेपन से युक्‍त सफेद हीरा धन लाभ करता है। कालेपन से युक्‍त सफेद हीरा धन लाभ करता है। कालेपन से युक्‍त सफेद हीरा रोग नाशक, वात, पित्‍त दोष नाशक तथा कुष्‍ट रोग में भी लाभकारी होता है।


By.Staff Reporter: Amit Mishra


यह भी पढ़ें: कटेला रत्‍न धारण करने से मन में पनपते हैं अच्‍छे विचार


डि‍स्‍कलेमर: धर्म संग्रह, ज्‍योति‍ष, स्‍वास्‍थ्‍य, योग, इति‍हास, पुराण सहि‍त अन्‍य विषयों पर Theconnect24.com में प्रकाशि‍त व प्रसारित आलेख, वीडियो और समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है, जो विभि‍न्न प्रकार के स्‍त्रोत से लिए जाते हैं। इनसे संबंधि‍त सत्‍यता की पुष्‍ट‍ि Theconnect24.com नहीं करता है। ज्‍योति‍ष और सेहत के संबंध में किसी भी प्रकार का प्रयोग करने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह अवश्‍य लें। इस सामग्री को Viewers की दि‍लचस्‍पी को ध्‍यान में रखकर यहां प्रस्‍तुत किया गया है, जिसका कोई भी scientific evidence नहीं है।

आपकी राय

भारत का सबसे पुराना खेल कौन सा है?

View Results

Loading ... Loading ...
अन्य खबरे
Advertisements
मार्किट लाइव
यह भी पढ़े
error: Content is protected !!