Monday, August 4, 2025

पुरूष भी अपनी त्‍वचा को बना सकते हैं आकर्षक, जवां, जानें कुछ खास ट‍िप्‍स

पुरूष अवपर त्‍चचा की देखरेख करने में आलस्‍य करते हैं या उन्‍हें जानकारी ही नहीं होती फलस्‍वरूप अपनी उम्र से कहीं अध‍िक उम्र की द‍िखत है उनकी त्‍वचा। आज के आधुन‍िक युग में पुरूषों के लिए कई सारे सौंदर्य उत्‍पाद और उपचार उपलब्‍ध हैं। इसके साथ अपनी जीवनशैली और खानपान का ध्‍यान रखकर भी पुरूष अपनी त्‍वचा को जवां और आकर्षक बना सकते हैं।

संतुल‍ित खानपान

त्‍वचा को झुर्र‍ियों से मुक्‍त रखने के लिए उच‍ित एवं संतुल‍ित आहार लेना आवश्‍यक है। भोजन में व‍िटाम‍िन, प्रोटीन की भरपूर मात्रा लेना आवश्‍यक है। आंवले के प्रयोग से भी त्‍वचा में कसावट आती है। स्‍प्राउट्स, ब्रोकली, बंदगोभी, फूलगोभी, प्‍याज और लहसुन इत्‍याद‍ि में भरपूर मात्रा में एंटीआक्‍सीडेंट होते हैं। इनके प्रयोग से चेहरे की झुर्र‍ियां नहीं आती और त्‍वचा अध‍िक उम्र में भी जवां द‍िखेगी।

पानी का सेवन जरूरी

चेहरे पर उम्र की परछाई रोकने के ल‍िए पानी का अध‍िक सेवन करें। पानी से शरीर के व‍िषाक्‍त पदार्थ बाहर न‍िकल जाते हैं। इससे त्‍वचा स्‍वस्‍थ, चमकीली और दाग धब्‍बों रह‍ित द‍िखती है।

ज्‍यादा तनाव मत लीज‍िए

मानस‍िक तनाव में रहने से चेहरे की मांसपेश‍ियां खिंचती हैं ज‍िससे चेहरे पर समय से पहले झुर्र‍ियां आ जाती है। इसल‍िए आप खुद को तनाव से मुक्‍त रखें। इसके ल‍िए आप संगीत सुने, अच्‍छा साह‍ित्‍य पढ़ें और खुद को व्‍यस्‍त रखें। इसका फर्क आपको अपनी त्‍वचा पर द‍िखेगा।

शराब और धूम्रपान

धूम्रपान के धुएं से त्‍वचा रूखी हो जाती है, ज‍िस कारण चेहरे पर अध‍िक झुर्र‍ियां नजर आती हैं। वैसे ही शराब का ज्‍यादा सेवन त्‍वचा की सतह के पास रक्‍तप्रवाह को बढ़ा देती है ज‍िससे झर्र‍ियां उभर आती हैं।

फेशवाश का प्रयोग

केम‍िकल युक्‍त साबुन के प्रयोग से त्‍वचा रूखी और बेजान हो जाती है, ज‍िससे चेहरे पर जल्‍द ही झुर्र‍ियां नजर आने लगती हैं इसल‍िए नेचर्स एसेंस का पपाया या नीम और ऐलोवेरा फेसवाश प्रयोग करें। इससे त्‍वचा कोमल मुलायम और र‍िंंकल फ्री होगा।

डि‍स्‍कलेमर: धर्म संग्रह, ज्‍योति‍ष, स्‍वास्‍थ्‍य, योग, इति‍हास, पुराण सहि‍त अन्‍य विषयों पर Theconnect24.com में प्रकाशि‍त व प्रसारित आलेख, वीडियो और समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है, जो विभि‍न्न प्रकार के स्‍त्रोत से लिए जाते हैं। इनसे संबंधि‍त सत्‍यता की पुष्‍ट‍ि Theconnect24.com नहीं करता है। ज्‍योति‍ष और सेहत के संबंध में किसी भी प्रकार का प्रयोग करने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह अवश्‍य लें। इस सामग्री को Viewers की दि‍लचस्‍पी को ध्‍यान में रखकर यहां प्रस्‍तुत किया गया है, जिसका कोई भी scientific evidence नहीं है।

आपकी राय

भारत का सबसे पुराना खेल कौन सा है?

View Results

Loading ... Loading ...
अन्य खबरे
Advertisements
मार्किट लाइव
यह भी पढ़े
error: Content is protected !!