Wednesday, April 16, 2025

प्रयागराज: बाढ़ में फंसे लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्ष‍ित स्‍थानों पर पहुंचाया

प्रयागराज में एनडीआरएफ की टीम के द्वारा बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। 11 एनडीआरएफ, वाराणसी की टीमें मनोज कुमार शर्मा, उप-महानिरीक्षक के दिशा-निर्देशन में आपदा प्रबंधन, एवं बाढ़ बचाव राहत कार्य के लिए प्रयागराज में एक टीम 11 K की तैनाती की गई है।

पिछले तीन-चार दिनों से लगातार गंगा एवं यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण प्रयागराज गंगा एवं यमुना नदी के तटीय इलाकों में जल जमाव होने के कारण इन क्षेत्रों में में बाढ़ की स्थिति बन गई है। बाढ़ बचाव एवं राहत के क्रम में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम 11k के निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम के द्वारा गंगा एवं यमुना नदी में बोट के माध्यम से बक्शी बांध से लेकर छोटा बघाड़ा, दरियाबाद, सलोरी बांध, बड़ा बघाड़ा गोविंदपुर, तेलियरगंज, रसूलाबाद घाट, बेली कछार , राजापुर और फाफामऊ तक इन क्षेत्रों में टीम के द्वारा लगातार निगरानी जारी है।

 

इस दौरान घरों में बाढ़ का पानी अधिक हो जाने के कारण वहां से स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान तथा एक नीलगाय रसूलाबाद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसे होने की सूचना पर तत्काल उसे पानी से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर एनडीआर एफ टीम के द्वारा पहुंचाया गया।

डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का लिया जायजा

डीएम रविन्द्र कुमार माँदड़ ने सोमवार को बक्शी बांध पहुंचकर वहां से नाव के द्वारा छोटा एवं बड़ा बघाड़ा सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगो से बातचीत की तथा उन लोगो को प्रशासन के द्वारा बनाये गये बाढ़ राहत शिविर में जाने के लिए कहा। बाढ़ राहत शिविर में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गयी है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो लोग अभी भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रह रहे है, उनके लिए खाने का पैकेट सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें तत्काल सुनिश्चित करा ली जाये। सात बाढ़ राहत शिविर बनाये गये है, जहां पर बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए खाना, नाश्ता, पानी, प्रकाश, दवाएं सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन के अधिकारी एवं एनडीआरफ की टीम निरंतर बाढ़ क्षेत्रों का भ्रमण कर बाढ़ से प्रभावित लोगो की मदद कर रहे है।

जल पुलिस तथा सामान्य पुलिस भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहकर निगरानी रख रही है। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहकर स्थिति का जायजा लेते रहने के निर्देश दिए हैंं। साथ ही साथ उन्होंने नाव, दवाईयां, राशन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें निरंतर सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिए।

बाढ़ से सम्बंधित कोई सूचना देने के लिए बाढ़ आपदा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नम्बरः- 0532-2641577 एवं 0532-2641578 है। इस दौरान नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह, एसडीएम सदर अभिषेक सिंह, एनडीआरएफ के अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Theconnect24 के व्‍हॉट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें

 

17 सितंबर 2024 का जलस्‍तर

District———Prayagraj
Danger level-84.734 m
Date———-17.09.2024
Time———–12:00 PM
River Yamuna
Naini————-83.69(-6)
River Ganga
Phaphamau-83.94 (-2)
Chhatnag—–82.83(-10)
Buxi stp ——-83.58 (-2)


डि‍स्‍कलेमर: धर्म संग्रह, ज्‍योति‍ष, स्‍वास्‍थ्‍य, योग, इति‍हास, पुराण सहि‍त अन्‍य विषयों पर Theconnect24.com में प्रकाशि‍त व प्रसारित आलेख, वीडियो और समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है, जो विभि‍न्न प्रकार के स्‍त्रोत से लिए जाते हैं। इनसे संबंधि‍त सत्‍यता की पुष्‍ट‍ि Theconnect24.com नहीं करता है। ज्‍योति‍ष और सेहत के संबंध में किसी भी प्रकार का प्रयोग करने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह अवश्‍य लें। इस सामग्री को Viewers की दि‍लचस्‍पी को ध्‍यान में रखकर यहां प्रस्‍तुत किया गया है, जिसका कोई भी scientific evidence नहीं है।

आपकी राय

भारत का सबसे पुराना खेल कौन सा है?

View Results

Loading ... Loading ...
Amit Mishra
Amit Mishrahttps://theconnect24.com/
अमित मिश्रा को मीडिया के विभ‍िन्‍न संस्‍थानों में 15 वर्ष से ज्‍यादा का अनुभव है। इन्‍हें Digital के साथ-साथ Print Media का भी बेहतरीन अनुभव है। फोटो पत्रकारिता, डेस्‍क, रिपोर्ट‍िंंग के क्षेत्र में कई वर्षों तक अमित मिश्रा ने अपना योगदान दिया है। इन्‍हें तस्‍वीरें खींचना और उनपर लेख लिखना बेहद पसंद है। इसके अलावा इन्‍हें धर्म, फैशन, राजनीति सहित अन्‍य विषयों में रूच‍ि है। अब वह TheConnect24.com में बतौर डिज‍िटल कंटेंट प्रोड्यूसर कार्यरत हैं।
अन्य खबरे
Advertisements
मार्किट लाइव
यह भी पढ़े
error: Content is protected !!