Sunday, April 20, 2025

समर मेकअप टिप्स: मौसम के अनुसार बदलता है फैशन का ट्रेंड, गर्मियों के लिए फैशनेबल मेकअप

खूबसूरत द‍िखने की चाह तो हर क‍िसी को होती है और खूबसूरती बगैर मेकअप के उभर कर सामने नहीं आती, इसके ल‍िए मेकअप और वो भी परफेक्‍ट होना जरूरी है। इसके साथ ये भी जानना जरूरी है क‍ि मेकअप में क्‍या ट्रेंड कर रहा है। हर सीजन में मेकअप ट्रेंड मौसम और फैशन के अनुसार बदल जाता है। कुछ मेकअप स्‍टाइल ब‍िल्‍कुल बदल जाते हैं तो कुछ ट्रेंड में बने रहे हैं जैसे क‍ि रेड ल‍िपस्‍ट‍िक और स्‍मोकी आई मेकअप। समय और मौके के अनुसार मेकअप कैसा होना चाह‍िए ज‍िससे आप फ्रेश और आइकोन‍िक द‍िखें। इसके ल‍िए कैसा मेकअप चलन में है इसकी जानकारी हम आपको इस लेख में देंगे।

एक्‍सप्रेस‍िव आइब्रो 

आइब्रो के साथ एक्‍सपेर‍िमेंट का सीजन है। बोल्‍ड आइब्रो पुरानी फ‍िल्‍मों की हीरोइन की तरह अपने आइब्रो पर डार्क पेंस‍िल लगाएं या आइब्रो को पूरी तरह से बढ़ाएं और जब शेप दें तो उसे पोइंटर्स नहीं देकर स्‍ट्रेट रखें। ध्‍यान रखें की आइब्रो को ब्रश करें और ब्रो पेंस‍िल भी लगाते रहें।

ऐरो और क्र‍िएट‍िव लाइंस

मेकअफ आर्ट‍िस्‍ट्स इस बार आई मेकअप में आर्ट‍िस्‍ट‍िक लुख दे रहे हैं। आईलाइनर का इस्‍तेमाल कई तरीके से किया जाता है। इसे थ‍िन लाइन के रूप में भी लगाया जा सकता है। फेस पर ल‍िप्‍स के अलावा आईलाइन ही ऐसा पार्ट है, ज‍िसे आप एक रेखा के रूप में द‍िखा सकती हैं।

थ‍िन आईलाइनर लगाने के ट‍िप्‍स: अपनी भौहों के आकार के आधार पर तय कीज‍िए क‍ि यह पैटर्न आप पर क‍ितना सूट करेगा। यद‍ि आपके आईब्रो की मोटाई अध‍िक है तो इसे अपनाना उच‍ित नहीं होगा। इसके ल‍िए ल‍िक्‍व‍िड आईलाइनर लिया जा सकता है। पतले ब्रश की मदद से आप इसे आंख की पलक के फ्लो के सहारे आगे बढ़ाते चल‍िए। इसके ल‍िए आईलाइनर पेंस‍िल का इस्‍तेमाल कर रही हैं तो इसे ज‍ितना पतला हो सके, कर लें। साथ ही कोश‍िश करें क‍ि एक बार में ही आप इसे सही शेप में लाएं। बार-बार चलाने से आपकी आईलाइन मोटी नजर आने लगेगी और इम्‍पैक्‍टफल नहीं होगी।

मेकअप

बदलते समय के साथ फैशन के रूप भी बदल रहे हैं, लेटेस्‍ट तकनीक और रोज नए प्रोडक्‍ट की रेंज में नए-नए प्रयोग क‍िए जा रहे हैं जो न केवल आकर्षक लुक प्रदान करने में सक्षम हैं बल्‍क‍ि आपकी खूबसूरती को भी चार-चांद लगा सकते हैं।

  • मैटेल‍िक मेकअप: पहले आमतौर पर फ‍िल्‍मी ह‍िरोइन और मॉडल्‍स मैटेल‍िक मेकअप किया करती थीं, लेकि‍न समय के साथ यह मेकअप अब आम लोगों में भी शुमार हो चुका है। यह साधारण मेकअप से ब‍िल्‍कुल अलग है, इसकी थीम ब्राइट है और साधारणतया वह फेस को गोल्‍डन और ब्रांज लुक देने के लिए प्रयोग क‍िया जाता है। इसे अपनी पसंद के मुताब‍िक गोल्‍डन या स‍िल्‍वर रूप में प्रयोग कर सकते हैं। ज्‍यादातर लोग शादी, पार्टी अथवा क‍िसी बड़े अक‍िशन पर इस तरह का मेकअप करवाना पसंद करते हैं। ड‍िस्‍को पार्टीज के दौरान यह मेकअप चेहरे पर बहुत फबता है। मैटेल‍िक मेकअप गोरे लोगों की अपेक्षा सांवली त्‍वचा के लिए बेस्‍ट ऑप्‍शन है।
  • मैटेल‍िक मेकअप का सामान: इस मेकअप का केवल तरीका ही आम मेकअप से जुदा नहीं है बल्क‍ि इसमें प्रयोग होने वाले सामान भी अन्‍य मेकअप से अलग हैं। मैटेल‍िक मेकअप में ग्‍ल‍िटर्ड फाउंडेशन, पाउडर और आईशैडो का ऑयल बेस बनाने में प्रयोग किया जाता है। वहीं, ल‍िपस्‍ट‍िक का उपयोग अर्थ टोन शेड में क‍िया जाता है और इसकी चमक बढ़ाने के ल‍िए ल‍िप्‍स पर ग्‍ल‍िटर ग्‍लॉस लगाते हैं।
  • कैसे करें मैटेल‍िक मेकअप: मैटेल‍िक मेकअप का उद्देश्‍य फेस की चमक और डलनेस के बीच बैलेंस बनाकर चेहरे को परफेक्‍ट लुक देना है। इस मेकअप में आंखों और होठों पर खास ध्‍यान द‍िया जाता है ताक‍ि इनके उभार को न‍िखार कर स्‍क‍िन पर अध‍िक ग्‍लों लाया जा सके। मैटेल‍िक मेकअप करने से पहले सामान्‍य फाउंडेशन के साथ म‍िलाकर चेहरे पर बेस बनाएं, उसके बाद ग्‍ल‍िटर फेस पाउडर प्रयोग करें। आंखों के मेकअप के दौरान परफेक्‍ट इंप्रेशन वाले आई शैडो के प्रयोग पर ज्‍यादा जोर द‍िया जाता है। ब्राउन, ब्‍लैक और नैवी ब्‍लू कलर के आई शैडो आंखों को स्‍मोकी लुक देते हैं, इसल‍िए इन कलर्स को अध‍िक पसंद क‍िया जाता है।

नेल्‍स आर्ट

नेल आर्ट का ट्रेंड काफी फेमस है। इस ट्रेंड को सेलेब्र‍िट‍िज से लेकर रनवे तक हर जगह देखा गया है। इसमें बेस को छोड़कर आप बाकी के नेल्‍स पर अपने पसंदीदा शेड्स लगाएं। बेस के लिए आप चाहें तो सर्कुलर या ऐंगुलर, कोई भी शेप चुन सकती हैं।

  • इन्‍वर्टेड स्‍पेस से करें ड‍िजाइन‍िंग: इस पैटर्न से आप अपने नेल्‍स को दो या दो से ज्‍यादा कलर्स से इन्‍वर्ट‍िंग ड‍िजाइन दें। इसमें आप ड‍िजाइन को अल्‍टरनेट (एक नेल को छोड़कर दूसरे) नेल्‍स पर लगाएं। इसे अपने कपड़े के कलर या प्र‍िंट्स के साथ भी मैच कर सकती हैं।
  • कलर ब्‍लाक‍िंंग: इस ड‍िटाइन के पैटर्न आप नेल आर्ट में भी देख सकती हैा। बेस नेल कलर लगाने के बाद, अपनी पसंद का पैटर्न चुनें। याद रखें, इन्‍हें न्‍युट्रल नेल पॉल‍िश शेड के साथ ही आउटलाइन करें। इस लुक को बनाए रखने के लिए, एक क्‍ल‍ियर ग्‍लॉसी नेल पेंट या टॉप कोट लगाएं।

डि‍स्‍कलेमर: धर्म संग्रह, ज्‍योति‍ष, स्‍वास्‍थ्‍य, योग, इति‍हास, पुराण सहि‍त अन्‍य विषयों पर Theconnect24.com में प्रकाशि‍त व प्रसारित आलेख, वीडियो और समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है, जो विभि‍न्न प्रकार के स्‍त्रोत से लिए जाते हैं। इनसे संबंधि‍त सत्‍यता की पुष्‍ट‍ि Theconnect24.com नहीं करता है। ज्‍योति‍ष और सेहत के संबंध में किसी भी प्रकार का प्रयोग करने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह अवश्‍य लें। इस सामग्री को Viewers की दि‍लचस्‍पी को ध्‍यान में रखकर यहां प्रस्‍तुत किया गया है, जिसका कोई भी scientific evidence नहीं है।

आपकी राय

भारत का सबसे पुराना खेल कौन सा है?

View Results

Loading ... Loading ...
अन्य खबरे
Advertisements
मार्किट लाइव
यह भी पढ़े
error: Content is protected !!