प्रयागराज। जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और बाढ़ ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। मूसलाधार बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का प्रकोप जारी है। मंगलवार को सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब 12 मछुआरे नदी में मछली पकड़ने के लिए गए थे, लेकिन अचानक तेज हवाओं और पानी के बहाव में फंस गए। हालांकि, एनडीआरएफ की टीम समय पर पहुंचकर सभी मछुआरों को सुरक्षित बचाने में सफल रही, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
मौसम विभाग ने अभी और बारिश की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है। नदी में मछली पकड़ने निकले गंगापार के पैगंबरपुर गांव के मछुआरों की नाव बीच मझदार में फंस गई। जिसके बाद लहरों के आगोश में फंसकर दोनों नाव पलट गई और सभी 12 मछुआरों ने तीसरी नाव को अपना सहारा बना लिया। परिवार वालों को फोन करके इन्होंने जब पूरी घटना बताई तो उनका रो-रो के बुरा हाल था।
गांव के कुछ लोगों ने पुलिस से मदद मांगी जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इस विषय पर जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही एनडीआरफ जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम बुला ली गई और मौके पर सभी अधिकारी पहुंच गए। एनडीआरएफ की टीम ने इन 12 मछुआरों छंगू , अजयपाल, सदाशिव, सुभाष, राजकुमार, विजय पुत्र जवाहिर, विजय पुत्र मित्तल, छोटू, कलाऊ, अवधेश, समशेर बहादुर, महेश कुमार पुत्र रामलखन ग्रा0 पैगम्बरपुर का रेस्क्यू किया।
सभी को पास के सीएससी में भेजा गया जहां से चिकित्सा सहायता देकर छोड़ दिया गया है। उन्होंने अपील भी किया कि नदी में अभी किसी भी प्रकार से मछली पकड़ने या भ्रमण का कार्य न करें। आपको बता दें कि प्रयागराज इन दिनों भीषण बाढ़ के चपेट में है। न केवल शहरी इलाकों के तटीय क्षेत्र डूबे हुए हैं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के भी आसपास के इलाके डूब चुके हैं।
बाढ़ पीड़ितों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है। मछली पकड़ने वालों को सावधान करते हुए पुलिस आयुक्त ने अपील की है कि जब तक बाढ़ नियंत्रित न हो जाए तब तक मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए नदी के बीच में जाने से बचना चाहिए।
डिस्कलेमर: धर्म संग्रह, ज्योतिष, स्वास्थ्य, योग, इतिहास, पुराण सहित अन्य विषयों पर Theconnect24.com में प्रकाशित व प्रसारित आलेख, वीडियो और समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है, जो विभिन्न प्रकार के स्त्रोत से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि Theconnect24.com नहीं करता है। ज्योतिष और सेहत के संबंध में किसी भी प्रकार का प्रयोग करने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इस सामग्री को Viewers की दिलचस्पी को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है, जिसका कोई भी scientific evidence नहीं है।