Saturday, April 19, 2025

Beauty tips for women: चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए अपनाएं ये घरेलू टिप्‍स

Beauty tips for women: चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए आवश्‍यक है कि आप अपने खानपान, जीवनचर्या में बदलाव लाएं और मेकअप से पहले आवश्‍यक उपाय करें। इसके लिए क्‍लीजिंग जरूर करें।

चेहरे को धोते समय गर्दन और कानों को नजरअंदाज न करें। क्‍लींजर से इन हिस्‍सों पर जमी हुई धूल मिट्टी, तेल और मेकअप हटेगा तो साथ ही त्‍वचा भी एक्‍सफोलिऐट होगी। क्‍योंकि मैल जमी रह जाने से आपके चेहरे के रोमछिद्र बंद हो सकते हैं और कसाव कम हो सकता है। ऐसे में क्‍लींजर का प्रयोग करने से बचें जिससे त्‍वचा में जलन या खुजली होती है।

क्‍लींजिंग के लिए आप दूध का प्रयोग कर सकती हैं। अगर चेहरे पर कहीं मैल या धूल मिट्टी अधिक जमने का अंदेशा है तो नींबू का प्रयोग करें। नींबू को काट कर सीधे चेहरे पर मलें। इससे चेहरे की गंदगी साफ होगी और त्‍वचा की चमक भी बढ़ेगी।

रोजाना बेसन, हल्‍दी, दूध व सरसों के तेले के मिश्रण से चेहरी ही नहीं पूरी बॉडी साफ करेंगी तो रंगत में निखार के साथ छोटे-छोटे रोंए भी उतर जाएंगे और त्‍वचा में चमक आने लगेगी।

चंदन और दूध

चंदन न केवल पूजापाठ में काम आता है बल्‍कि सौंदर्य को निखारने में इसका कोई जवाब नहीं है। चंदन पाउडर और दूध को आपस में मिलाकर इसे फेसपैक की तरह चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद पानी से धो दें। कुछ देर के बाद रूई की मदद से रोज वाटर लगाएं। ऐसा करने से त्‍वचा खिली हुई लगेगी। चंदन और हल्‍दी का उबटन लगाने से चेहरे के काले दाग, झुर्रियां और मुंहासे दूर हो जाते हैं व चेहरा चमकने लगता है।

जोजोबा ऑयल

जोजोबा ऑयल प्राकृतिक रूप से त्‍वचा के लिए स्‍वास्‍थ्‍यकारी होता है। आजकल ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट में भी जोजोबा ऑयल को मिलाया जाता है। अगर देखा जाए तो जोजोबा ऑयल का मुख्‍य कार्य त्‍वचा को सौंदर्य प्रदान करना ही है। जोजोबा ऑयल को बॉडी लोशन की तरह प्रयोग करें। यह शरीर पर ठीक से फैल जाएगा और त्‍वचा को कोमल, मुलायम बनाए रखेगा।

ऑलिव ऑयल

त्‍वचा चमकदार बनी रहे, इसके लिए आप शरीर की ऑलिव ऑयल से मालिश करें। यह न केवल त्‍वचा के सौंदर्य को बढ़ाने में मदद करेगा बल्‍कि त्‍वचा चिकनी, उज्‍जवल और चमकदान भी बनेगी। साथ ही झुर्रियों से भी छुटकारा मिलेगा। ऑलिव ऑयल न केवल हल्‍का होता है बल्‍क‍ि यह फैट से भरपूर भी होता है। यह त्‍वचा में आसानी से समा जाता है।


By.Staff Reporter: Amit Mishra


डि‍स्‍कलेमर: धर्म संग्रह, ज्‍योति‍ष, स्‍वास्‍थ्‍य, योग, इति‍हास, पुराण सहि‍त अन्‍य विषयों पर Theconnect24.com में प्रकाशि‍त व प्रसारित आलेख, वीडियो और समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है, जो विभि‍न्न प्रकार के स्‍त्रोत से लिए जाते हैं। इनसे संबंधि‍त सत्‍यता की पुष्‍ट‍ि Theconnect24.com नहीं करता है। ज्‍योति‍ष और सेहत के संबंध में किसी भी प्रकार का प्रयोग करने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह अवश्‍य लें। इस सामग्री को Viewers की दि‍लचस्‍पी को ध्‍यान में रखकर यहां प्रस्‍तुत किया गया है, जिसका कोई भी scientific evidence नहीं है।

आपकी राय

भारत का सबसे पुराना खेल कौन सा है?

View Results

Loading ... Loading ...
अन्य खबरे
Advertisements
मार्किट लाइव
यह भी पढ़े
error: Content is protected !!