प्रयागराज। शुक्रवार को लेखपालों के भ्रष्टाचार से परेशान पीड़ित किसानों ने प्रदेश सलाहकार राहुल जमींदार के नेतृत्व में पूर्व राज्यसभा सांसद रेवती रमण सिंह को मिलकर ज्ञापन दिया। पूर्व राज्यसभा सांसद ने तत्काल उच्च अधिकारियों से बातचीत कर लेखपालों के रवैया में सुधार करने की अपील की।
प्रयागराज सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह ने भी मामले का सज्ञान लिया और अस्वस्थ कराया कि प्रयागराज का किसान अपने आप को अकेला ना समझे हर कदम पर प्रयागराज के सांसद उज्जवल रमण आपके साथ हैं। उन्होंने कहा लेखपालों के विरुद्ध आंदोलन में आप किसानों का साथ देंगे।
इसी कड़ी में मंडल अध्यक्ष प्रयागराज बबलू दुबे ने मंडल आयुक्त प्रयागराज से मिलकर प्रतापगढ़ जिले की समस्याओं का स्मरणीय ज्ञापन सौंपा।
Theconnect24 के व्हॉट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
डिस्कलेमर: धर्म संग्रह, ज्योतिष, स्वास्थ्य, योग, इतिहास, पुराण सहित अन्य विषयों पर Theconnect24.com में प्रकाशित व प्रसारित आलेख, वीडियो और समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है, जो विभिन्न प्रकार के स्त्रोत से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि Theconnect24.com नहीं करता है। ज्योतिष और सेहत के संबंध में किसी भी प्रकार का प्रयोग करने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इस सामग्री को Viewers की दिलचस्पी को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है, जिसका कोई भी scientific evidence नहीं है।