Saturday, December 6, 2025

Matrix Talks: एलन मस्क और निखि‍ल कामत का पॉडकास्ट टीजर वायरल

Matrix Talks: टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क का पॉडकास्ट इन दिनों खूब चर्चा में है। इस बार मस्क के साथ जेरोधा के सह-संस्थापक और अरबपति निखिल कामत नजर आए। जैसे ही इस पॉडकास्ट का 96 सेकंड का टीजर जारी हुआ, सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। वीडियो में दोनों कॉफी पीते, हंसते और हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत करते दिखे। कई यूजर्स ने तो यहां तक सवाल किया कि क्या यह बातचीत सच में हुई है या सिर्फ प्रमोशनल स्टंट है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निखिल कामत ने मस्क की कद-काठी देखकर हैरानी जताई और मजाकिया अंदाज में कहा कि वे जितना सोचा था उससे कहीं ज्यादा लंबे और मस्कुलर हैं। इस पर मस्क ने हंसते हुए जवाब दिया, “ओह, बस कीजिए… आप मुझे शर्मिंदा कर देंगे।” दोनों इस पर ठहाके लगाते हैं।

पॉडकास्ट में एक दिलचस्प पल तब आया जब कामत ने मस्क से पूछा कि ‘द मैट्रिक्स’ फिल्म का कौन-सा किरदार वे निभाना पसंद करेंगे। मस्क ने जवाब दिया, “उम्मीद है कि एजेंट स्मिथ नहीं… वह मेरा हीरो है।” इसके अलावा कामत ने पूछा कि आखिर ‘X’ अक्षर के प्रति उनका इतना जुनून क्यों है। मस्क ने हंसते हुए कहा, “कभी-कभी मैं भी सोचता हूं कि मेरे अंदर क्या गड़बड़ है।” जाहिर है, मस्क की कंपनियों-X, SpaceX और XAI-में इस अक्षर की झलक साफ दिखाई देती है।

टीजर के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने दोनों के बीच दिख रही ‘केमिस्ट्री’ को लेकर मजेदार कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, “पूरा बिजनेस रोमांस लग रहा है।” निखिल कामत का पॉडकास्ट पहले भी चर्चित रहा है, जिसमें बिल गेट्स, किरन मजूमदार-शॉ, रणबीर कपूर, नंदन नीलेकणी, कुमार बिड़ला, परप्लेक्सिटी एआई के अरविंद श्रीनिवास और वेंचर कैपिटलिस्ट विनोद खोसला शामिल हो चुके हैं। इस शो में पीएम मोदी भी शामिल हुए थे, जिनका इंटरव्यू इसी साल यूट्यूब पर जारी किया गया था।

ये भी पढ़ें-Trump Order: ट्रम्प ने वेनेजुएला का हवाई क्षेत्र बंद किया

whatsapp-tc24

Theconnect24 के व्‍हॉट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें

आपकी राय

भारत का सबसे पुराना खेल कौन सा है?

View Results

Loading ... Loading ...
अन्य खबरे
Advertisements
मार्किट लाइव
यह भी पढ़े
error: Content is protected !!