Friday, December 19, 2025

Data Leak: एफबीआई ने 63 करोड़ पासवर्ड डेटा के साथ साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

Data Leak: अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी एफबीआई ने एक बड़े साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से 63 करोड़ पासवर्ड का डेटा बरामद हुआ है। एजेंसी के अनुसार ये पासवर्ड चोरी किए गए थे या विभिन्न वेबसाइटों से खरीदे गए थे। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के पास टेलीग्राम चैनलों के माध्यम से करोड़ों पासवर्ड का डाटा मौजूद था। हालांकि एफबीआई ने अभी तक आरोपी का नाम और गिरफ्तारी की जगह सार्वजनिक नहीं की है।

सुरक्षा एजेंसी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि इतने बड़े पैमाने पर पासवर्ड का लीक होना साइबर सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। एजेंसी ने लोगों से अपील की है कि वे तुरंत अपने डिजिटल अकाउंट और पासवर्ड बदल लें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार का नुकसान न हो। एफबीआई ने सलाह दी है कि हर वेबसाइट और एप के लिए अलग-अलग तथा मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें। साथ ही जहां संभव हो, दो-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का प्रयोग करें।

एजेंसी ने कहा कि लीक हुए पासवर्ड में ईमेल आईडी, सोशल मीडिया अकाउंट, वेबसाइट और बैंक खातों से जुड़े पासवर्ड बड़ी संख्या में हो सकते हैं। ऐसे में सबसे पहले बैंक और वित्तीय खातों के पासवर्ड बदलना आवश्यक है। सुरक्षा एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि हैकर्स इस डेटा का उपयोग फिरौती वसूली के लिए कर रहे हैं। क्रिप्टोकरंसी के जरिए फिरौती वसूली की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे जांच एजेंसियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें-Industrial Growth: ऊर्जा और क्लस्टर्स से भारत की औद्योगिक क्रांति

आपकी राय

भारत का सबसे पुराना खेल कौन सा है?

View Results

Loading ... Loading ...
अन्य खबरे
Advertisements
मार्किट लाइव
यह भी पढ़े
error: Content is protected !!