Thursday, January 29, 2026

Whippet Black Hole Explosion: ब्लैक होल का ‘व्हिपेट’ धमाका बना ब्रह्मांडीय रहस्य

एजेंसी/वॉशिंगटन| Whippet Black Hole Explosion – अंतरिक्ष में एक अभूतपूर्व खगोलीय घटना ने वैज्ञानिकों को चौंका दिया है। एक विशालकाय ब्लैक होल ने एक अत्यंत बड़े तारे को इस तरह निगल लिया, जैसे कोई मामूली नाश्ता हो। इस घटना को वैज्ञानिकों ने ‘व्हिपेट’ नाम दिया है और इसे अब तक के सबसे शक्तिशाली विस्फोटों में गिना जा रहा है।

यह खुलासा अमेरिकन एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी की बैठक में किया गया, जहां विशेषज्ञों ने बताया कि ब्लैक होल की असाधारण गुरुत्वाकर्षण शक्ति ने तारे को टुकड़े-टुकड़े कर दिया। जब वह तारा ब्लैक होल के बेहद करीब पहुंचा, तो उसकी गैसें एक घूमती हुई डिस्क में बदल गईं, जिसे ब्लैक होल ने धीरे-धीरे निगलना शुरू कर दिया। इस प्रक्रिया में जो विस्फोट हुआ, उससे निकली ऊर्जा हमारे सूर्य से करीब 400 अरब गुना अधिक थी।

लिवरपूल जॉन मूर्स यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डेनियल पर्ली ने इसे ब्लैक होल और तारे के बीच “खूनी मुकाबला” बताया। उन्होंने कहा कि ब्लैक होल ने तारे को पूरी तरह उधेड़ दिया, जिससे अत्यंत तीव्र चमक पैदा हुई। इस विस्फोट को सबसे पहले कैलिफोर्निया की एक ऑब्जर्वेटरी ने रिकॉर्ड किया, जिसके बाद नासा के स्विफ्ट सैटेलाइट और कैनरी आइलैंड्स के टेलीस्कोप से इसकी गहन जांच की गई।

जांच में सामने आया कि यह घटना ‘ल्यूमिनस फास्ट ब्लू ऑप्टिकल ट्रांजिएंट’ (LFBOT) श्रेणी की है, जो बेहद दुर्लभ होती है और आमतौर पर तारों के विनाश के समय ही दिखाई देती है। वैज्ञानिकों ने पाया कि विस्फोट का तापमान असाधारण रूप से ज्यादा था और इसमें से भारी मात्रा में एक्स-रे तथा नीली रोशनी निकल रही थी।

कैल्टेक और यूसीएल के वैज्ञानिकों ने इसकी दूरी और ऊर्जा का आकलन कर पुष्टि की कि यह विस्फोट अब तक देखे गए सबसे बड़े सुपरनोवा से भी कई गुना अधिक शक्तिशाली था। इस धमाके से निकली शॉक-वेव प्रकाश की गति के पांचवें हिस्से की रफ्तार से अंतरिक्ष में फैली।

हालांकि छह महीने बाद इसकी तीव्रता कम होने लगी, लेकिन ब्लैक होल के चारों ओर मलबे की एक गर्म और घूमती हुई डिस्क बनी रही। बाद में वैज्ञानिकों को हाइड्रोजन और हीलियम के संकेत मिले, जिसमें हीलियम गैस 6000 किमी/सेकंड की रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रही थी। वैज्ञानिकों का मानना है कि तारे का कोई हिस्सा शायद बच गया हो और अब वह अंतरिक्ष में घूम रहा हो।

ये भी पढ़ें-हरियाणा से नासा तक: कल्पना चावला की प्रेरणादायक यात्रा

whatsapp-tc24

Theconnect24 के व्‍हॉट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें


डि‍स्‍कलेमर: धर्म संग्रह, ज्‍योति‍ष, स्‍वास्‍थ्‍य, योग, इति‍हास, पुराण सहि‍त अन्‍य विषयों पर Theconnect24.com में प्रकाशि‍त व प्रसारित आलेख, वीडियो और समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है, जो विभि‍न्न प्रकार के स्‍त्रोत से लिए जाते हैं। इनसे संबंधि‍त सत्‍यता की पुष्‍ट‍ि Theconnect24.com नहीं करता है। ज्‍योति‍ष और सेहत के संबंध में किसी भी प्रकार का प्रयोग करने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह अवश्‍य लें। इस सामग्री को Viewers की दि‍लचस्‍पी को ध्‍यान में रखकर यहां प्रस्‍तुत किया गया है, जिसका कोई भी scientific evidence नहीं है।

आपकी राय

भारत का सबसे पुराना खेल कौन सा है?

View Results

Loading ... Loading ...
अन्य खबरे
Advertisements
मार्किट लाइव
यह भी पढ़े
error: Content is protected !!