Saturday, December 6, 2025

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अशनूर पर जानबूझकर हमले का लगाया आरोप

Bigg Boss 19 के टिकट-टु-फिनाले टास्क के दौरान घर का माहौल अचानक गर्म हो गया जब तान्या मित्तल ने अशनूर कौर पर जानबूझकर हमला करने का आरोप लगाया। तान्या का कहना है कि टास्क के दौरान अशनूर ने लकड़ी का फट्टा जानबूझकर उन पर मारा, जबकि अशनूर ने इसे महज एक दुर्घटना बताया और कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था। इस घटना ने घर के अंदर और बाहर दोनों जगह बहस छेड़ दी है।

टीवी अभिनेता गौरव खन्ना ने भी इस मामले पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद देखा कि यह हरकत जानबूझकर की गई थी और अशनूर से कहा, “आप इससे बेहतर हैं।” वहीं Bigg Boss 19 की पूर्व कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि अगर अशनूर ने यह जानबूझकर किया तो यह गलत था। उन्होंने कहा कि अशनूर ने पूरे सीजन में क्लास और डिग्निटी बनाए रखी है, इसलिए आखिरी समय में ऐसी हरकत की जरूरत नहीं थी। काम्या ने यह भी जोड़ा कि सही-गलत का फैसला वीकेंड के वार में साफ हो जाएगा।

सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर दर्शकों की राय बंटी हुई है। कुछ लोग तान्या का समर्थन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अशनूर ने जानबूझकर हमला किया, जबकि कई लोग अशनूर का पक्ष लेते हुए इसे महज एक एक्सीडेंट बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि बजाज की वजह से ही अशनूर की डिग्निटी बनी हुई थी, उसके जाते ही वह तान्या के पीछे पड़ गईं। वहीं एक अन्य ने आरोप लगाया कि शो सिर्फ अशनूर की इमेज बचाने में लगा है।

जैसे-जैसे Bigg Boss 19 फाइनल के करीब पहुंच रहा है, हर विवाद और हर घटना संवेदनशील होती जा रही है। तान्या और अशनूर के बीच हुई यह बहस अब दर्शकों के बीच चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गई है।

ये भी पढ़ें-Manish Malhotra: फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अब फिल्म प्रोडक्शन की दुनिया में

whatsapp-tc24

Theconnect24 के व्‍हॉट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें

आपकी राय

भारत का सबसे पुराना खेल कौन सा है?

View Results

Loading ... Loading ...
अन्य खबरे
Advertisements
मार्किट लाइव
यह भी पढ़े
error: Content is protected !!