Bollywood Couple: बॉलीवुड के लोकप्रिय कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में अपनी नन्हीं बेटी का नाम उजागर कर सोशल मीडिया पर भावनात्मक पोस्ट साझा किया। इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा, “हमारी दुआओं से निकलकर हमारी बाहों में आने वाली… हमारा आशीर्वाद, हमारी नन्ही राजकुमारी सरायाह मल्होत्रा।” इस पोस्ट के आते ही सोशल मीडिया पर सरायाह का नाम ट्रेंड करने लगा और फैंस व सेलेब्स ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं।
सरायाह नाम का अर्थ भी बेहद खास है। हिब्रू भाषा में इसका मतलब होता है ईश्वर का मार्गदर्शन या ईश्वर का शासन। यह नाम उन बच्चों के लिए माना जाता है जिन पर भगवान की विशेष कृपा बनी रहती है और जो जीवन में सकारात्मक दिशा लेकर चलते हैं। कियारा और सिद्धार्थ ने बताया कि यह नाम उनके लिए केवल पहचान नहीं बल्कि भावनात्मक आशीर्वाद है।
पोस्ट पर लाखों लाइक्स और अनगिनत कमेंट्स आए। एक फैन ने लिखा, “क्या प्यारा नाम चुना है, भगवान सरायाह को हमेशा खुश रखें।” वहीं कई लोगों ने कहा कि नाम सुनते ही उनकी आंखें भर आईं और दिल खुश हो गया।
गौरतलब है कि Bollywood Couple कियारा और सिद्धार्थ ने 15 जुलाई को पैरेंट्स बनने की खुशखबरी साझा की थी। उस समय उन्होंने लिखा था, “हमारा दिल खुशी से झूम रहा है। हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हमें बेटी के मां-बाप होने का आशीर्वाद मिला है।” यह पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
कियारा और सिद्धार्थ (Bollywood Couple) की शादी 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के भव्य सूर्यगढ़ पैलेस में हुई थी। इस शाही समारोह में परिवार, करीबी दोस्त और कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे। लंबे इंतजार के बाद अब उन्होंने अपनी बेटी को दुनिया से परिचित कराया है, हालांकि तस्वीर में बेटी का चेहरा नहीं दिखाया गया।
ये भी पढ़ें-Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अशनूर पर जानबूझकर हमले का लगाया आरोप

Theconnect24 के व्हॉट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें


