पॉडकास्ट में अर्जुन ने खोला निजी रिश्तों का राज
Bollywood Latest Updates-रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर में मेजर इकबाल की भूमिका निभा रहे अर्जुन रामपाल इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने फैशन डिजाइनर और लिव-इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेत्रिएड्स से सगाई की पुष्टि की। यह खुलासा उन्होंने पॉडकास्ट चैप्टर 2 में किया, जिसे रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर साझा किया। बातचीत के दौरान गैब्रिएला ने कहा, “हमने अभी शादी नहीं की है, लेकिन कौन जानता है?” इसके जवाब में अर्जुन ने कहा, “हमने सगाई कर ली है और इसे हम आपके शो में शेयर कर रहे हैं।”
अर्जुन और गैब्रिएला 2019 से साथ हैं, जब अर्जुन ने अपनी पहली पत्नी मेहर जेसिया से तलाक लिया था। गैब्रिएला उनसे 14 साल छोटी हैं। दोनों के दो बेटे हैं-अरिक और आरिव। अर्जुन की पहली शादी से दो बेटियां मायरा और माहिका हैं। यह पॉडकास्ट उनकी लव स्टोरी, परिवार और भविष्य की योजनाओं पर केंद्रित था।
‘टेढ़ी है पर मेरी है’ को इंडस्ट्री से मिला जबरदस्त सपोर्ट
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म टेढ़ी है पर मेरी है को इंडस्ट्री से शुरुआती शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। जितेंद्र कुमार और महवश की नई जोड़ी वाली इस फिल्म ने अपने टाइटल अनाउंसमेंट के साथ ही सुर्खियां बटोरीं। फिल्म को निर्देशक एटली, शोमैन सुभाष घई और साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन का समर्थन मिला है। एटली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म को “सुपब” बताया और टीम को “कुडोस” कहा। सुभाष घई ने इसे बेहद प्रॉमिसिंग करार दिया, वहीं पृथ्वीराज ने पोस्टर शेयर कर प्रोड्यूसर्स विशाल त्यागी और ईशान वर्मा को शुभकामनाएं दीं।
फिल्म का निर्देशन जयेश प्रधान ने किया है और कहानी प्रदीप सिंह ने लिखी है। प्रोडक्शन की जिम्मेदारी ईशान शिल्पी वर्मा, विशाल त्यागी और अनवर अली खान निभा रहे हैं, जो कुरी स्टूडियो और शैशा मोशन पिक्चर्स के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ा रहे हैं। फिल्म को लेकर इंडस्ट्री में पॉजिटिव माहौल बनता दिख रहा है।
पाकिस्तान में बैन, फिर भी ‘धुरंधर’ का जलवा बरकरार
आदित्य धर निर्देशित स्पाई एक्शन थ्रिलर धुरंधर ने रिलीज के पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है। 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने सातवें दिन तक 27 करोड़ रुपये की कमाई की और कुल कलेक्शन 207.25 करोड़ रुपये तक पहुँच गया। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसी स्टार कास्ट वाली यह फिल्म ऑपरेशन लैरी की कहानी पर आधारित है। 3 घंटे 30 मिनट लंबी फिल्म में गाने, एक्शन और कहानी का बेहतरीन मिश्रण दर्शकों को खूब भाया। ओपनिंग वीकेंड में पहले दिन 27.60 करोड़, दूसरे दिन 33.10 करोड़ और तीसरे दिन 44.70 करोड़ की कमाई दर्ज हुई। चौथे दिन भी 24.30 करोड़ के साथ फिल्म ने मजबूती बनाए रखी। हालांकि, पाकिस्तान सहित छह देशों में रिलीज़ पर रोक लगने से ओवरसीज कलेक्शन केवल 44.07 करोड़ रुपये तक सीमित रहा। सफलता के बाद मेकर्स ने धुरंधर 2 की घोषणा कर दी है, जो 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी।
एस.एस. राजामौली ने सराहा आशिष का क्रिएटिव ट्विस्ट
भारत के डिजिटल स्टार आशिष चंचलानी ने पैरोडी और कॉमिक वीडियोज़ से लोकप्रियता हासिल करने के बाद अब डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है। उनकी हॉरर-कॉमेडी थ्रिलर सीरीज एकाकी के पहले दो एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। इस उपलब्धि पर देश के मशहूर फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली ने एक्स (पहले ट्विटर) पर शुभकामनाएँ दीं और सीरीज के हॉरर से साइ-फाई ट्विस्ट को “समझदारी भरा” बताया।
सीरीज में आशिष राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और लीड एक्टर की भूमिका निभा रहे हैं, जो उनके क्रिएटिव जुनून को दर्शाता है। उनके साथ कुणाल छाबड़िया को-प्रोड्यूसर, आकाश दोडेजा पैरेलल लीड, जशन सिरवानी एक्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर और तनीश सिरवानी क्रिएटिव डायरेक्टर के रूप में जुड़े हैं। स्क्रीनप्ले ग्रिशिम नवानी ने लिखा है, जबकि रितेश सदवानी ने लाइन प्रोड्यूसर के रूप में योगदान दिया। एकाकी को लेकर इंडस्ट्री में उत्साह बढ़ रहा है और इसे आशिष के करियर का नया मुकाम माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें-Divya Dutta: दिव्या की सादगी और अपनापन ने दिल जीता

Theconnect24 के व्हॉट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें


