Monday, December 1, 2025

Constable Recruitment: धनबाद पुलिस ने पकड़ा फर्जीवाड़ा गैंग, 273 प्रवेश पत्र और 67 मोबाइल बरामद

Constable Recruitment: धनबाद पुलिस ने पश्चिम बंगाल कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह नदिया जिले से संचालित होता था और झरिया क्षेत्र में फर्जी अभ्यर्थियों को परीक्षा दिलाने की योजना बना रहा था। सीटी एसपी ऋतिक श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को जांच अभियान के दौरान घनुवाडिह पुल के पास एक संदिग्ध स्कॉर्पियो पकड़ी गई। उसमें सवार लोग पश्चिम बंगाल के निवासी थे और पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे रविवार को होने वाली परीक्षा में फर्जी उम्मीदवार बैठाने की तैयारी कर रहे थे।

उनकी निशानदेही पर पुलिस ने (Constable Recruitment) झरिया के एक लॉज में छापेमारी कर 17 लोगों को गिरफ्तार किया। सभी पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से 273 प्रवेश पत्र, 67 मोबाइल फोन, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक सहित कई दस्तावेज बरामद किए। जांच में सामने आया कि गिरोह मोबाइल के जरिए प्रश्नों के उत्तर भेजकर अभ्यर्थियों को याद करवाता था, ताकि वे परीक्षा में सफल हो सकें।

गिरफ्तार आरोपियों में मजरुल हक मंडल, शाफिकुल शेख, शमीम अख्तर, शाहीन शाह, आमिर सोहेल, किरण शेख, अब्दुल्लाह शेख, बबलू मंडल, मोहम्मद अमीरुल मंडल, सकलेन मंडल, सुमित कुमार मंडल, चंदन चक्रवर्ती, उज्जवल शेख, सोनू कुमार, शुभंकर मंडल, अरूप मंडल और ऋषिराज गोस्वामी शामिल हैं। सभी का मेडिकल कराकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस मामले (Constable Recruitment) की जांच में पश्चिम बंगाल पुलिस भी शामिल हो गई है। दोनों राज्यों की पुलिस मिलकर इस फर्जीवाड़ा नेटवर्क की पूरी कड़ी खंगाल रही हैं। धनबाद पुलिस की तत्परता से परीक्षा में बड़े पैमाने पर होने वाला धोखाधड़ी प्रयास विफल हो गया।

यह भी पढ़ें-Delhi Blast: चार आरोपियों की एनआईए रिमांड बढ़ी

whatsapp-tc24

Theconnect24 के व्‍हॉट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें

आपकी राय

भारत का सबसे पुराना खेल कौन सा है?

View Results

Loading ... Loading ...
अन्य खबरे
Advertisements
मार्किट लाइव
यह भी पढ़े
error: Content is protected !!