Thursday, December 18, 2025

Development: रेरा ने नौ जिलों की 16 परियोजनाओं को दी मंजूरी

Development: उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा) ने अपनी 190वीं बैठक में नौ जिलों की 16 परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं में लगभग 3,200 करोड़ रुपये का निवेश होगा और कुल 3,845 आवासीय, व्यावसायिक एवं मिश्रित उपयोग की इकाइयां विकसित की जाएंगी।

सबसे अधिक निवेश लखनऊ में हुआ है, जहां 2,154.69 करोड़ रुपये की लागत से छह परियोजनाओं में 1,406 इकाइयां बनाई जाएंगी। आगरा में 200.69 करोड़ की दो परियोजनाओं में 668 इकाइयां, गाजियाबाद में 74.18 करोड़ की दो परियोजनाओं में 210 व्यावसायिक इकाइयां और बरेली में 104 करोड़ की एक परियोजना में 454 इकाइयां शामिल हैं। प्रयागराज, अलीगढ़, झांसी, मथुरा-वृंदावन और मुरादाबाद में भी विभिन्न परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।

रेरा अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इन परियोजनाओं से प्रदेश में आवासीय और व्यावसायिक विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।

whatsapp-tc24

Theconnect24 के व्‍हॉट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें

आपकी राय

भारत का सबसे पुराना खेल कौन सा है?

View Results

Loading ... Loading ...
अन्य खबरे
Advertisements
मार्किट लाइव
यह भी पढ़े
error: Content is protected !!