एजेंसी/गांधी नगर| Gandhinagar Typhoid Outbreak-गुजरात की राजधानी गांधीनगर में गंदे पानी के सेवन से टाइफाइड और अन्य बीमारियों का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। पिछले तीन दिनों में 104 बच्चे और 150 से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं। इनमें से 50 बच्चों को टाइफाइड की पुष्टि हुई है। हालात इतने बिगड़ गए कि गांधीनगर सिविल अस्पताल को नया वार्ड नंबर 604 शुरू करना पड़ा।
प्रभावित क्षेत्रों में सेक्टर-24, 28 और आदिवाड़ा शामिल हैं, जहां पीने के पानी की पाइपलाइन में सीवेज का रिसाव पाया गया। स्मार्ट सिटी योजना के तहत करोड़ों की लागत से बिछाई गई नई पाइपलाइन में 10 जगह लीकेज मिले हैं। प्रशासन ने 75 स्वास्थ्य टीमें तैनात की हैं, जिन्होंने अब तक 90,000 से ज्यादा लोगों की जांच की है।
गृह मंत्री अमित शाह और उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने मामले का संज्ञान लिया है। संघवी ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर 22 डॉक्टरों की विशेष टीम गठित की है। उन्होंने सिविल अस्पताल का दौरा भी किया और स्थिति की समीक्षा की। अमित शाह ने भी कलेक्टर से फोन पर चर्चा कर युद्ध स्तर पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
डॉ. मिताबेन पारिख के अनुसार, 1 से 16 वर्ष की आयु के बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हैं। उन्हें तेज बुखार, पेट दर्द और उल्टी की शिकायतें हैं। फिलहाल उन्हें 4 फ्लूइड और एंटीबायोटिक्स देकर स्थिर किया जा रहा है। मरीजों की संख्या में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए महिला स्वास्थ्यकर्मियों, आशा सिस्टर्स और 80 से ज्यादा कर्मचारियों की 40 टीमें तैनात की गई हैं। प्रशासन द्वारा पानी में क्लोरीन मिलाने और रिसाव की मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि 20 जनवरी तक मरीजों की संख्या 350 पार कर सकती है।

Theconnect24 के व्हॉट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें


