Saturday, December 13, 2025

Global Recognition: रेड सी फिल्म फेस्टिवल में कृति सेनन का जलवा

Global Recognition: जेद्दाह में आयोजित रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पांचवें एडिशन में बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने अपनी दमदार मौजूदगी से अंतरराष्ट्रीय मंच पर सबका ध्यान खींचा। फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की सफलता के बाद कृति ने अपने शानदार अभिनय और मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस के कारण फेस्टिवल में भी खास पहचान बनाई।

फेस्टिवल के दौरान कृति की मुलाकात हॉलीवुड सितारों डकोटा जॉनसन, नीना डोबरेव, उमा थरमन और ऑस्कर विजेता एड्रियन ब्रॉडी से हुई। रेड सी वुमेन इन सिनेमा गाला डिनर में उनकी सक्रिय भागीदारी ने यह साबित किया कि कृति अब सिर्फ भारत तक सीमित चेहरा नहीं, बल्कि तेजी से अंतरराष्ट्रीय पहचान बना रही एक ग्लोबल स्टार हैं।

रेड कार्पेट पर कृति ने फैशन और ग्लैमर का शानदार प्रदर्शन किया। वुमेन इन सिनेमा इवेंट में उन्होंने ऑस्ट्रेलियन डिजाइनर टोनी माटिसेव्स्की का ब्लैक गाउन पहना, जिसमें थाई-हाई स्लिट और स्कल्प्टेड डिटेलिंग ने उनका बोल्ड और एलीगेंट स्टाइल सामने रखा। वहीं इन कन्वर्सेशन सेशन के लिए उन्होंने क्रिस्टिना फिडेल्सकाया का बेज सिल्क ऑर्ग्रेजा गाउन चुना, जिसमें फ्लोरल एप्लिक्स और फ्लोई सिल्हूट ने उनके लुक को ग्रेसफुल बनाया।

एच. अजूमल ज्वेलर्स के ईयररिंग्स और रिंग्स, साथ ही ड्यूई मेकअप और पर्पल ग्लिटर आईशैडो ने उनके पूरे लुक को परफेक्ट फिनिश दिया। अपने सेशन में कृति ने कहा कि किरदार की खूबसूरती उसकी अपूर्णता में है और अब कहानियाँ ज्यादा संवेदनशील व वास्तविक रूप ले रही हैं।

ये भी पढ़ें-Bollywood Couple: कियारा-सिद्धार्थ ने बेटी का नाम सरायाह उजागर किया

whatsapp-tc24

Theconnect24 के व्‍हॉट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें

आपकी राय

भारत का सबसे पुराना खेल कौन सा है?

View Results

Loading ... Loading ...
अन्य खबरे
Advertisements
मार्किट लाइव
यह भी पढ़े
error: Content is protected !!