Tuesday, May 21, 2024

Hair Care Tips: बालों को सुंदर, मजबूत बनाए रखने के लिये सही देखभाल है जरूरी

Hair Care Tips: बालों की देखरेख उनके नेचर के अनुसार की जाये तो बाल सुंदर और मजबूत बनते हैं। ऐसा बहुत ही कम महिलाएं जानती होंगी। बालों की केयर उनकी ही प्रकृति के अनुसार कैसे करें इसकी जानकारी अवश्‍य होनी चाह‍िए। इससे आपके सौंदर्य में तो वृद्ध‍ि होगी ही बालों की खूबसूरती भी निखरेगी। 

स्‍ट्रेट बालों के लिए

आपके बाल यद‍ि स्‍ट्रेट हैं तो बालों को वॉश करने के लिए हल्‍का माइल्‍ड शैंपू व कंडीशनर का चुनाव करें जिससे बाल फाइन दिखेंगे। यद‍ि रेगुलर शैंपू वर्क नहीं कर रहा है तो सल्‍फेट व सिलिकॉन फ्री शैंपू का प्रयोग करें। बालों को सुखाने क‍ि लिये बड़े फ्लेट पैडल ब्रश का इस्‍तेमाल करें। यह बालों की पॉलिश करने के ही साथ स्‍मूथ लुक भी देगा। यद‍ि बालों में स्‍टाइलिंग प्रोडक्‍ट का प्रयोग कर रहीं हैं और इससे ग्‍लॉसी लुक मिलता है तो ब्‍लो ड्राई करने से पहले हल्‍क वाल्‍यूमाइ‍ज‍िंंग होल्‍ड हेयर स्‍प्रे का प्रयोग कर सकती हैं। 

सही हीट स्‍टाइलिंग टूल्‍स का प्रयोग करें। अगर बालों को फ्लैट ऑयरन करना है तो टूल्‍स को वेरिएबल हीट सेट‍िंग पर प्रयोग करें। कम हीट सेट‍िंंग पर प्रयोग करने से बालों को हीट से नुकसान नहीं होता। यद‍ि आप बालों को कर्ल करना चाहती हैं या उनमें वेव देना है तो कलरिंग ऑयरन का इस्‍तेमाल करें यह हर प्रकार के बालों के लिए उपयुक्‍त है। प्रतिदिन हीट स्‍टाइलिंग का प्रयोग न करें। जब खुद को एलीगेट लुक देना हो तो हॉट रोलर्स का इस्‍तेमाल करें। 

कर्ली या वेवी हेयर्स के लिए

कर्ली हेयर के लिए सल्‍फेट फ्री व सिलिकॉन फ्री शैंपू का प्रयोग करें क्‍योंक‍ि सल्‍फेट कर्ली हेयर को और ज्‍यादा ड्राई कर सकता है। कर्ली बालों को केवल आवश्‍यकता के अनुसार ही वॉश करें, जिससे बालों का नेचुरल ऑयल बना रहे। बालों को ड्राइनेस से बचाने के लिए गर्म या ठंडे किसी भी प्रकार के पानी का प्रयोग कर सकती हैं। अपने बालों को सुखाने के लिए कॉटन या फाइबर टॉवल का इस्‍तेमाल करें। बालों को टॉवल से ज्‍यादा रगड़ने से नुकसान हो सकता है। हर सप्‍ताह डीप कंडिशनिंंग ट्रीटमेंट जरूर करें। बालों को सुलझाने के लिए ब्रश का प्रयोग न करें, इससे हेयर क्‍यूट‍िक्‍लस टूटते हैं जिससे बाल फ्र‍िजी बनते हैं। बालों को सुलझाने के लिए वाइड टूथ कॉम्‍ब का प्रयोग करें।

हल्‍के नम बालों में कॉम्‍ब करें

ऐसे किसी स्‍टाइलिंग प्रोडक्‍ट का प्रयोग न करें जिसमें अल्‍कोहल हो। ऐसे स्‍प्रे का प्रयोग करें जिसमें सी साल्‍ट हो यह कर्ली बालों के लिए बहुत ही बेहतर होता है लेक‍िन इसके साथ ही दूसरे कंडीशनिंग इनग्रेड‍िएंट्स को भी अवश्‍य देख लें क्‍योंक‍ि सी साल्‍ट आपके बालों को ड्राई कर सकता है। यदि बालों को पर्म या रिलेक्‍स कराना है तो 6 सप्‍ताह में एक बार कराएं, जिससे बालों को कोई नुकसान न हो।

ऑयली हेयर्स 

इस तरह के बालों की देखभाल बहुत जरूरी होती है क्‍योंकि ऐसे बालों में धूल मिट्टी जल्‍दी चिपकती है। ऐसे में इन बालों का रखरखाव और भी कठिन है पर थोड़ी सी केयर से आप खूबसूरत बाल पा सकती हैं। किसी भी प्रकार के बालों के लिये अंडा सबसे अच्‍छा उत्‍पाद है। ऑयली बालों के लिये अंडे के सफेद भाग को लगाएं। पीले भाग का प्रयोग करने से बालों में नमी बनी रहती है। साथ ही इससे बालों के टूटने की समस्‍या से भी राहत मिलती है। इस ट्रीटमेंट को महीने में एक बार करें और पाएं लहराते खूबसूरत बाल।

ऑयली व ग्रेसी हेयर

क्रोनस्‍ट्राच का प्रयोग बालों से ऑयल व ग्रीस निकालने में सक्षम होता है। क्रोनस्‍ट्रच को को साल्‍ट या पीपर शेकर के साथ मिला दें फ‍िर इसे स्‍कैल्‍प में लगा लें। दस मिनट बाद इसे पैडल ब्रश से अच्‍छी तरह ब्रश करें। इस ट्रीटमेंट को हर दूसरे दिन कर सकती हैं। 

अल्‍कोहल व ब‍ियर 

अल्‍कोहल में ड‍िहाड्रेट‍िंंग प्रॉपर्टीज होती है, इसल‍िए इसे ऑयली बालों के लिये अच्‍छा माना गया है। वोदका को ऑयली स्‍कैल्‍प के लिए अच्‍छा हेयर टॉन‍िक माना गया है। एक ग्‍लास वोदका को दो ग्‍लास पानी में मिला लें। बालों को इससे वॉश करें और कुछ मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। फ‍िर बालों को सादे पानी से धो लें। इस म‍िक्‍सचर को स्‍प्रे की तरह भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है। बीयर का उपयोग वैसे तो पीने के लिये किया जाता है लेकिन इससे बालों की खूबसूरती भी बढ़ती है। यह बात बहुत कम ही लोगों को पता है। 

कैसे इस्‍तेमाल करें

आधा कप फ्लैट ब‍ियर, एक चम्‍मच कोई भी ऑयल जैसे सनफ्लॉवर या कैनोला कोई भी ले सकती है व एक अंडा लें। इनका मिक्‍सचर बनाकर बालों में लगाएं और कुछ मिनट तक लगा रहने दें उसके बाद वॉश करें। इस ट्रीटमेंट को हर दूसरे सप्‍ताह करें, बालों की खूबसूरती बढ़ जाएगी।  

यह भी पढ़ें- Hair Wash Technique: बालों को स्‍वस्‍थ रखने के लिए वॉश करना ही काफी नहीं, नेचर का भी ध्‍यान रखना है जरूरी

डि‍स्‍कलेमर: धर्म संग्रह, ज्‍योति‍ष, स्‍वास्‍थ्‍य, योग, इति‍हास, पुराण सहि‍त अन्‍य विषयों पर Theconnect24.com में प्रकाशि‍त व प्रसारित आलेख, वीडियो और समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है, जो विभि‍न्न प्रकार के स्‍त्रोत से लिए जाते हैं। इनसे संबंधि‍त सत्‍यता की पुष्‍ट‍ि Theconnect24.com नहीं करता है। ज्‍योति‍ष और सेहत के संबंध में किसी भी प्रकार का प्रयोग करने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह अवश्‍य लें। इस सामग्री को Viewers की दि‍लचस्‍पी को ध्‍यान में रखकर यहां प्रस्‍तुत किया गया है, जिसका कोई भी scientific evidence नहीं है।

   

आपकी राय

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
अन्य खबरे
Advertisements
मार्किट लाइव
यह भी पढ़े
error: Content is protected !!