Saturday, April 19, 2025

Hair Wash Technique: बालों को स्‍वस्‍थ रखने के लिए वॉश करना ही काफी नहीं, नेचर का भी ध्‍यान रखना है जरूरी

Hair Wash Technique: बालों को स्‍वस्‍थ रखने के लिये उन्‍हें वॉश करना ही काफी नहीं है। वॉश करते समय बालों की नेचर का ध्‍यान रखना भी जरूरी होता है। यद‍ि बालों को सही तरह से वॉश नहीं किया जाए तो बालों की क्‍यूट‍िक्‍लस भी उससे प्रभावित होते हैं, जिससे बालों की मजबूती कम होती है।

बालों को शैंपू करने से पहले उन्‍हें अच्‍छी प्रकार पानी से भ‍िगोएं। बालों को वॉश करने के लिये गरम पानी का प्रयोग करें, इससे क्‍यूट‍िक्‍लस खुल जाते हैं और बालों की डर्ट अच्‍छी तरह से निकल जाती है। इसके अलावा स्‍कैल्‍प से उस समय जो ऑयल निकलता है उसे क्‍यूट‍िक्‍लस अच्‍छे से सोख लेते हैं।

बालों को वॉश करने के लिए क्‍या करें?

  • बालों को हल्‍के हाथों से ही वॉश करें। रगड़कर बालों को वॉश करने से क्‍यूट‍िक्‍लस परमानेंट डैमेज हो सकते हैं व बाल टूटने लगते हैं व फ्र‍िजीनेस बढ़ जाती है। हल्‍के हाथों से वॉश करने से स्‍कैल्‍प का ब्‍लड सरकुलेशन बढ़ जाता है। इससे हेयर ग्रोथ भी बढ़ती है। बालों को वॉश करते समय वर्ट‍िकल स्‍ट्रोक मी‍ड‍ियम प्रेशर के साथ देने चाह‍िए। बालों को वॉश करते समय कभी सरकुलर मोशन का इस्‍तेमाल न करें, इससे बाल उलझ सकते हैं।
  • यद‍ि आपके बाल लंबे हैं तो दो बार शैंपू करें। छोटे बाल हैं तो एक बार शैंपू काफी है। ध्‍यान रखें अगर बालों में अध‍िक डर्ट है तो एक ही बार शैंपू करने के बाद झाग उत्‍पन्न नहीं होते तो दुबारा शैंपू करना उचित होगा।
  • बालों को वॉश करने के बाद कंडीशनर कर रही हैं तो कंडीशनर को थोड़ा अध‍िक समय लगाकर रखें जिससे यह अच्‍छी तरह बालों में समा जाए।
  • कंडीशनर लगाने के थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से बालों को वॉश करें। इससे क्‍यूट‍िक्‍लस अच्‍छे से टाइट हो जाते हैं।
  • बालों की नेचर के अनुसार ही शैंपू और कंडीशनर का प्रयोग करें। बाल ड्राई हैं तो आप मॉयश्चराइजर युक्‍त प्रोडक्‍ट का चयन करें। अगर बालों को कलर किया है तो कलर प्रोटेक्‍ट‍िव शैंपू का प्रयोग करें, ज‍िससे बालों का कलर ट‍िका रहेगा। इसके अलावा इसका भी ध्‍यान रखें कि आपके बाल यद‍ि ऑयली है तो शैंपू प्रतिद‍िन करें। बाल यद‍ि ड्राई या समान्‍य हैं तो सप्‍ताह में दो या तीन बार शैंपू कर सकती हैं।
  • बालों को हमेशा फ‍िल्‍टर पानी से ही वॉश करें जिससे बालों का कलर डल न हो व स्‍वाभाव‍िक सुंदरता बनी रहे।

यह भी पढ़ें: समर मेकअप टिप्स: मौसम के अनुसार बदलता है फैशन का ट्रेंड, गर्मियों के लिए फैशनेबल मेकअप

डि‍स्‍कलेमर: धर्म संग्रह, ज्‍योति‍ष, स्‍वास्‍थ्‍य, योग, इति‍हास, पुराण सहि‍त अन्‍य विषयों पर Theconnect24.com में प्रकाशि‍त व प्रसारित आलेख, वीडियो और समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है, जो विभि‍न्न प्रकार के स्‍त्रोत से लिए जाते हैं। इनसे संबंधि‍त सत्‍यता की पुष्‍ट‍ि Theconnect24.com नहीं करता है। ज्‍योति‍ष और सेहत के संबंध में किसी भी प्रकार का प्रयोग करने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह अवश्‍य लें। इस सामग्री को Viewers की दि‍लचस्‍पी को ध्‍यान में रखकर यहां प्रस्‍तुत किया गया है, जिसका कोई भी scientific evidence नहीं है।

आपकी राय

भारत का सबसे पुराना खेल कौन सा है?

View Results

Loading ... Loading ...
अन्य खबरे
Advertisements
मार्किट लाइव
यह भी पढ़े
error: Content is protected !!