एजेंसी/नई दिल्ली| Indian Railways fog impact-वंदेभारत एक्सप्रेस मौजूदा समय में देश की सबसे तेज और लोकप्रिय ट्रेन बन चुकी है। इसकी स्पीड और आरामदायक सुविधाओं के कारण यह धीरे-धीरे यात्रियों की पहली पसंद बन रही है। सामान्य मौसम में रेलवे अन्य ट्रेनों को रोककर वंदेभारत को प्राथमिकता देता है, जिससे यह कम समय में गंतव्य तक पहुँच जाती है। लेकिन ठंड और कोहरे के मौसम में स्थिति बदल जाती है।
मौजूदा समय में देशभर में 164 वंदेभारत सेवाएं संचालित हो रही हैं, जो अधिकांश राज्यों के बड़े शहरों को जोड़ रही हैं। इस साल 15 नई वंदेभारत ट्रेनें शुरू की गई हैं, जिनमें जम्मू-कश्मीर से लेकर दक्षिण भारत के कई शहरों को पहली बार जोड़ा गया है। हालांकि, कोहरे के दौरान रेलवे सुरक्षा को प्राथमिकता देता है। इसी वजह से वंदेभारत को उसी क्रम में चलना पड़ता है, जिस क्रम में अन्य ट्रेनें पहले से चल रही होती हैं। पैसेंजर और अन्य ट्रेनों को रोककर वंदेभारत को आगे नहीं निकाला जाता।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कोहरे में लूप लाइन का भी इस्तेमाल नहीं किया जाता ताकि किसी भी दुर्घटना की संभावना न रहे। यही कारण है कि हाल ही में वाराणसी से दिल्ली आने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को 16 घंटे का समय लगा। जबकि सामान्य परिस्थितियों में यह ट्रेन काफी कम समय में यात्रा पूरी करती है।
रेलवे के मुताबिक, सबसे अधिक परेशानी दिल्ली-हावड़ा रूट पर चलने वाली वंदेभारत ट्रेनों को होती है। इस रूट पर कुल 6 वंदेभारत सेवाएं हैं और कोहरा भी यहां सबसे ज्यादा पड़ता है। अन्य रूटों पर एक से दो वंदेभारत ही चलती हैं, इसलिए वहाँ स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर रहती है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने स्पष्ट किया है कि कोहरे में स्पीड से ज्यादा प्राथमिकता सुरक्षित संचालन को दी जाएगी।

Theconnect24 के व्हॉट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें


