Friday, October 17, 2025

Karur stampede case: विजय की पार्टी के नेता गिरफ्तार, भीड़ प्रबंधन पर उठे सवाल

Karur stampede case: तमिलनाडु के करूर (Karur) में एक राजनीतिक सभा के दौरान हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत और लगभग 60 लोगों के घायल होने की घटना ने राज्यभर में चिंता पैदा कर दी है। इस मामले में अभिनेता विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कजगम (TVK) के करूर पश्चिम जिला सचिव मथियाझगन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस घटना को गंभीर लापरवाही और भीड़ नियंत्रण में विफलता का परिणाम बताया है।

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, सभा में अभिनेता विजय के आने की खबर फैलने के बाद भीड़ अचानक बढ़ गई। अनुमानित 10,000 लोगों की जगह 25,000 से अधिक लोग इकट्ठा हो गए। कई लोग मंच और टावरों पर चढ़ गए, जिससे कुछ अस्थायी संरचनाएं गिर गईं और भगदड़ मच गई।

FIR में यह उल्लेख किया गया है कि विजय की उपस्थिति जानबूझकर चार घंटे तक टाली गई, जिससे लोगों में बेचैनी और धक्का-मुक्की बढ़ी। पुलिस ने यह भी आरोप लगाया है कि रोड शो बिना अनुमति के आयोजित किया गया था, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

FIR में भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 105, 110, 125(b), और 223 के तहत मामला दर्ज किया गया है, साथ ही तमिलनाडु सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम की धारा 3 भी लगाई गई है। पुलिस ने पहले ही TVK नेताओं को संभावित खतरे के बारे में आगाह किया था, लेकिन उनकी सलाह को नजरअंदाज किया गया। अभिनेता विजय ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

आपकी राय

भारत का सबसे पुराना खेल कौन सा है?

View Results

Loading ... Loading ...
Amit Mishra
Amit Mishrahttps://theconnect24.com/
अमित मिश्रा को मीडिया के विभ‍िन्‍न संस्‍थानों में 15 वर्ष से ज्‍यादा का अनुभव है। इन्‍हें Digital के साथ-साथ Print Media का भी बेहतरीन अनुभव है। फोटो पत्रकारिता, डेस्‍क, रिपोर्ट‍िंंग के क्षेत्र में कई वर्षों तक अमित मिश्रा ने अपना योगदान दिया है। इन्‍हें तस्‍वीरें खींचना और उनपर लेख लिखना बेहद पसंद है। इसके अलावा इन्‍हें धर्म, फैशन, राजनीति सहित अन्‍य विषयों में रूच‍ि है। अब वह TheConnect24.com में बतौर डिज‍िटल कंटेंट प्रोड्यूसर कार्यरत हैं।
अन्य खबरे
Advertisements
मार्किट लाइव
यह भी पढ़े
error: Content is protected !!