एजेंसी/मुंबई| Kidney Trafficking India Cambodia-भारत और कंबोडिया के बीच फैले एक अंतरराष्ट्रीय किडनी तस्करी रैकेट का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसकी शुरुआत एक किसान के वायरल वीडियो से हुई। महाराष्ट्र के चंद्रपुर पुलिस ने इस रैकेट की परतें खोलते हुए एक ऐसे नेटवर्क को उजागर किया है, जिसकी कड़ियां दिल्ली से लेकर तमिलनाडु के त्रिची तक फैली हुई हैं।
इस अवैध कारोबार में न केवल शातिर बिचौलिए, बल्कि प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों के डॉक्टर भी शामिल पाए गए हैं। गिरोह का सरगना कृष्णा, बड़े अस्पतालों में जाकर अमीर मरीजों की पहचान करता था जिन्हें किडनी की तत्काल आवश्यकता होती थी। वहीं, सोशल मीडिया के जरिए वह गरीब और मजबूर लोगों को अपने जाल में फंसाता था।
जांच में सामने आया कि डॉक्टर मरीजों से एक किडनी के बदले 50 से 80 लाख रुपये तक वसूलते थे, जबकि दाताओं को सिर्फ 5 से 8 लाख रुपये मिलते थे। बाकी रकम सरगना और डॉक्टरों की जेब में जाती थी। चंद्रपुर पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह नेटवर्क कितने वर्षों से सक्रिय है और कितने मासूम इसकी चपेट में आ चुके हैं।
यह मामला न केवल चिकित्सा नैतिकता पर सवाल उठाता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानव अंग तस्करी की भयावह सच्चाई को भी उजागर करता है।

Theconnect24 के व्हॉट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें


