Saturday, December 6, 2025

NuclearWar: एलन मस्क की चेतावनी, तीसरे विश्व युद्ध का खतरा

NuclearWar: वैश्विक टेक जगत के दिग्गज और टेस्ला-एक्स के मालिक एलन मस्क ने एक गंभीर चेतावनी दी है। मस्क ने कहा कि आने वाले 5 से 10 वर्षों में दुनिया तीसरे विश्व युद्ध का सामना कर सकती है। उनके अनुसार, साल 2030 तक किसी बड़े पैमाने पर संघर्ष की संभावना है, जो परमाणु युद्ध का रूप भी ले सकता है।

दरअसल, एक्स प्लेटफॉर्म पर हंटर ऐश नामक यूजर ने लिखा कि जब देशों पर बाहरी दबाव नहीं होता और युद्ध का खतरा कम होता है, तो सरकारें भी उतनी गंभीरता से काम नहीं करतीं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने लिखा कि अगले दशक में वैश्विक स्तर पर न्यूक्लियर वॉर की आशंका है।

हालांकि मस्क ने इसके बाद कोई और टिप्पणी नहीं की, लेकिन उनका यह बयान इंटरनेट पर तेजी से चर्चा का विषय बन गया। कई लोग मान रहे हैं कि मस्क सरकारों को चेतावनी दे रहे हैं कि भविष्य के संकटों से निपटने के लिए उन्हें पहले से तैयारी करनी होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल और सरकारी दक्षता विभाग की भूमिका को देखते हुए मस्क की यह टिप्पणी और भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

मस्क का यह बयान न केवल टेक जगत बल्कि वैश्विक राजनीति और सुरक्षा पर भी गहरी बहस छेड़ रहा है।

ये भी पढ़ें-Vladimir Putin lifestyle: भारत-रूस वार्ता के बीच पुतिन की निजी जीवनशैली पर नजरें

whatsapp-tc24

Theconnect24 के व्‍हॉट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें

आपकी राय

भारत का सबसे पुराना खेल कौन सा है?

View Results

Loading ... Loading ...
अन्य खबरे
Advertisements
मार्किट लाइव
यह भी पढ़े
error: Content is protected !!