Saturday, December 13, 2025

One India Story: फिल्मों से परे दीया मिर्जा की पर्यावरणीय सक्रियता

One India Story: बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया और इस अवसर पर उनके बहुआयामी जीवन और करियर की चर्चा फिर से सुर्खियों में आई। महज 20 साल की उम्र में मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने वाली दीया आज फिल्म इंडस्ट्री की सफल और सम्मानित हस्तियों में गिनी जाती हैं।

दीया को पहली पहचान 2001 में आई फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से मिली, जिसमें उन्होंने ‘रीना मल्होत्रा’ का किरदार निभाया। उनकी मासूमियत और अभिनय ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया। उनका जन्म 9 दिसंबर 1981 को हैदराबाद में हुआ। पिता फ्रैंक हैंडरिच जर्मन ग्राफिक डिजाइनर थे और मां दीपा मिर्जा बंगाली इंटीरियर डिजाइनर। बचपन में माता-पिता के अलगाव के बावजूद दीया ने पढ़ाई और करियर में उल्लेखनीय सफलता हासिल की।

कॉलेज के दौरान ही उन्होंने एक मीडिया फर्म में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के रूप में काम शुरू किया और साथ ही मॉडलिंग में कदम रखा। साल 2000 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में रनर-अप रहीं और मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीतकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया।

फिल्मी करियर में दीया ने ‘संजू’, ‘थप्पड़’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’, ‘एसिड फैक्ट्री’ जैसी फिल्मों में विविध किरदार निभाए। लेकिन उनका सफर सिर्फ अभिनय तक सीमित नहीं रहा। दीया पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और बच्चों की शिक्षा जैसे सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय रही हैं।

वह संयुक्त राष्ट्र की गुडविल एंबेसडर हैं और कई अभियानों का नेतृत्व कर चुकी हैं। 2019 में उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘वन इंडिया स्टोरी’ की शुरुआत की, जिसके माध्यम से वह समाज से जुड़े सार्थक कंटेंट का निर्माण कर रही हैं। दीया मिर्जा आज एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने ग्लैमर और सामाजिक सरोकारों के बीच संतुलन स्थापित किया है।

 

ये भी पढ़ें-Importance of Life Goals: सफलता और मानसिक शांति के लिए लक्ष्य क्यों जरूरी

 

whatsapp-tc24

Theconnect24 के व्‍हॉट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें

आपकी राय

भारत का सबसे पुराना खेल कौन सा है?

View Results

Loading ... Loading ...
अन्य खबरे
Advertisements
मार्किट लाइव
यह भी पढ़े
error: Content is protected !!