प्रयागराज जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम में जानकारी देते हुए कहा कि दिव्यांग पेंशन, कुष्ठावस्था पेंशन एवं इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनर्स एनपीसीआई मैपर की प्रक्रिया पूरी करें।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन), कुष्ठावस्था पेंशन एवं इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में द्वितीय त्रैमासिक किस्त का प्रेषण सितम्बर के महीने में एकाउण्ट बेस्ड पेमेंट के स्थान पर आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली द्वारा किया जाना प्रस्तावित है।
इस प्रणाली द्वारा योजनान्तर्गत अनुदान प्राप्त करने के लिए दिव्यांग पेंशनरों को अपने बैंक खाते में एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इण्डिया) मैपर की प्रक्रिया को पूरा कराना अनिवार्य होगा, क्योंकि आधार बेस्ड पेमेंट में भुगतान मात्र एनपीसीआई मैप्ड आधार में ही किया जा सकता है।
पेंशनरों द्वारा एनपीसीआई की कार्यवाही परी नहीं कराने पर योजना का लाभ प्रदान करना संभव नहीं होगा। जनपद में दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन), कुष्ठावस्था पेंशन एवं इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन का लाभ प्राप्त कर समस्त दिव्यांग पेंशनर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये अपने बैंक से सम्पर्क कर एनपीसीआई मैपर की प्रक्रिया पूरी कराएं।
Theconnect24 के व्हॉट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
डिस्कलेमर: धर्म संग्रह, ज्योतिष, स्वास्थ्य, योग, इतिहास, पुराण सहित अन्य विषयों पर Theconnect24.com में प्रकाशित व प्रसारित आलेख, वीडियो और समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है, जो विभिन्न प्रकार के स्त्रोत से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि Theconnect24.com नहीं करता है। ज्योतिष और सेहत के संबंध में किसी भी प्रकार का प्रयोग करने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इस सामग्री को Viewers की दिलचस्पी को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है, जिसका कोई भी scientific evidence नहीं है।