Positive Thinking: आप अधिक समय तक जवां दिखना चाहते हैं तो अपने लिए समय निकालना उतना ही जरूरी है जितना दूसरों लिये। इसे ‘Me Time’ कहते हैं यानि एक ऐसा समय जिसमें आप अपनी पसंद का कार्य करते हैं या अपने शौक पूरे करते हैं। जानकारी के अनुसार हाल में किए गए अध्ययन में इसे निजी व प्रोफेशनल जीवन के लिये आवश्यक बताया गया है।
बर्कबेक यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन की अध्यन रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि इससे Performance Level व मानिसिक सेहत में सुधार होता है। यह नींद को बेहतर करती है व ध्यान को विकेंद्रित होने से बचाती है। जिससे आप बनी रहती हैं चुस्त, दुरूस्त।
सकारात्मक सोच वाले लोगों के दिल की सेहत अच्छी होती हैं। यह अध्ययन यूनिवर्सिटी ऑफ एलिनाईस के शोधकर्ताओं ने किया है। लगभग पांच हजार व्यस्कों पर की गई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि आशावाद और दिल की सेहत के बीच बिल्कुल सीधा संबंध है।
सकारात्मक सोच वाले पुरूषों व महिलाओं में काम को बेहतर ढंग से करने की क्षमता होती है। वे अपने आसपास वाले लोगों को भी प्रेरित करते हैं। यह भविष्य की चिंता कम करते हैं इसी कारण उन्हें बीमारियों का खतरा कम होता है। जब आप अंदर से स्वस्थ होंगी तो खूबसूरत भी दिखेंगी।
यह भी पढ़ें- सकारात्मक सोच: सफलता की कुंजी, संबंधों में सजीवता का स्त्रोत
डिस्कलेमर: धर्म संग्रह, ज्योतिष, स्वास्थ्य, योग, इतिहास, पुराण सहित अन्य विषयों पर Theconnect24.com में प्रकाशित व प्रसारित आलेख, वीडियो और समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है, जो विभिन्न प्रकार के स्त्रोत से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि Theconnect24.com नहीं करता है। ज्योतिष और सेहत के संबंध में किसी भी प्रकार का प्रयोग करने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इस सामग्री को Viewers की दिलचस्पी को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है, जिसका कोई भी scientific evidence नहीं है।