Unnao accident: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब छह बजे एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी 241 किलोमीटर के पास हुआ। जानकारी के अनुसार आगरा से लखनऊ जा रही कार का टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस और यूपीडा टीम मौके पर पहुंची और कार में फंसे चारों लोगों को बाहर निकालकर बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद चालक वाहन से बाहर गिर गया और कार करीब 500 मीटर तक घिसटती चली गई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में गाजियाबाद के मोदीनगर निवासी अशोक अग्रवाल (57), आकाश अग्रवाल (35) और अभिनव अग्रवाल (20) शामिल हैं। चौथे मृतक की पहचान की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण घना कोहरा और टायर फटना बताया गया है। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
ये भी पढ़ें-Law Enforcement: अलीगढ़ में ड्यूटी पर तैनात दरोगा पर मजदूरों का हमला, किराया मांगने पर विवाद

Theconnect24 के व्हॉट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें


