Sunday, April 20, 2025

Beauty tips for women: अपने फेस को इस तरह से द‍िखाएं स्‍ल‍िम, जानें कुछ खास ट‍िप्‍स

Beauty tips for women: आज के समय में फास्‍ट फूड का सेवन बीमारी को न्‍योता देना है। यह हमारे शरीर के कई अंगों को नुकसान पहुंचाता है और साथ ही इसका असर चेहरे पर भी पड़ता है। कई बार शरीर की तुलना में चेहरा बहुत भारी द‍िखाई देता है। इससे चेहरे की खूबसूरती भी कम होती है और आकर्षण भी घट जाता है।

ऐसे में क्‍या करें ज‍िससे चेहरे को स्‍ल‍िम द‍िखाया जा सके तो, इसके ल‍िए आप ट्रांसफोरमेट‍िव टैक्‍नीक का प्रयोग कर सकती हैं। इसे ऑप्‍ट‍िकल इल्‍यूजन यान‍ि की आंखों का भ्रम भी कह सकते हैं। कैसे करें मेकअप जो आपके चेहरे को स्‍ल‍िम द‍िखाने में सहायक है।

कैसे करें मेकअप ?

मेकअप करते समय यह अवश्‍य ध्‍यान रखें क‍ि गहरे रंगों का प्रयोग न करें क्‍योंक‍ि लाइट कलर का प्रयोग नयन नक्‍श को उभारने में मददगार होता है। चेहरे को स्‍ल‍िम लुक देने के लिए आप कोन्‍टूर शेड्स या मैटे और ब्रोंजर का इस्‍तेमाल करें लेक‍िन यह ध्‍यान रखें क‍ि यह आपके स्‍क‍िन टोन से एक या दो शेड गहरा अवश्‍य हो।

क्रीम व पाउडर टेक्‍सचर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं या दोनो का कांबीनेशन भी लें सकती हैं। मेकअप ब्रश से इसे अच्‍छी तरह ब्‍लेंड जरूर कर लें। चीक्‍स को थ‍िनर लुक देने के लिए कोन्‍टूर शेड को डायगनल लाइन में चीक्‍स के सेंटर से इयर तक ले जाएं। यद‍ि फेस को फ‍िश लुक देना चाहते है तो यह टैक्‍नीक बहुत ही अच्‍छी है, लेक‍िन इसे अच्‍छे से ब्‍लेंड करना याद रखें। चीक्‍सबोन को स्‍ल‍िम इफेक्‍ट देने के लिए कोन्‍टूर शेड्स से अच्‍छे से इफेक्‍ट दें।

नाक को खूबसूरत दिखना

नाक को पतली व खूबसूरत द‍िखाने के लिए कोन्‍टूर पाउडर को नाक के ब्र‍िज की दोनों साइड में लगाएं। ब्‍लेंड हाईलाइटर का प्रयोग नाक के ब्र‍िज के नीचे वर्ट‍िकल लाइन में करें, ज‍िससे नाक को अपील‍िंंग इफेक्‍ट म‍िलेगा। डबल च‍िन को छ‍िपाने के लिए ब्रोंजर से जॉलाइन के एर‍िया को ड‍िफाइन करें। शेड को अच्‍छे से ब्‍लेंड करें सीमलेस कोन्‍टूर को क्र‍िएट करने के लिए।

आंखों का मेकअप

चेहरे को स्‍ल‍िम लुक देने के लिए आंखों के मेकअप पर अच्‍छे से फोकस करें। आंखों का मेकअप करें तो होंठों को नैचुरल लुक दें, इसके ल‍िए ट‍िंंटड बाम या ग्‍लॉस का प्रयोग करें। फुल ल‍िप्‍स से चेहरे की गोलाई और भी अध‍िक प्रतीत होती है। इसल‍िए आंखों को मेकअप खूबसूरती से करें। ऐसा करने से चेहरा छोटा द‍िखाई देता है।

आईब्रो शेप का रखें ध्‍यान

चेहरे को सेंटर से हाईलाईट करें। दोनो ब्रोज के बीच में हाईलाइटर को अच्‍छे से ब्‍लेंड करें, इसके साथ ही नोज ब्र‍िज पर, अपर ल‍िप के ऊपर क्‍यूप‍िड बो पर व च‍िन के सेंटर पर भी इसका प्रयोग करें। यह चेहरे की चौड़ाई को कम करने में सहायक हैै। कोन्‍टूर शेड को ब्‍लेंड करके फोरहेड टेंपल पर लगाएं और हेयर लाइन के इधर-उधर लगाएं। यह बोन स्‍ट्रक्‍चर के एंगल्‍स पर अध‍िक फोकस करते हैं।

यह भी पढ़ें: समर सर्वाइवल गाइड: गर्मी के मौसम में इंफेक्‍शन से बचना है जरूरी

डि‍स्‍कलेमर: धर्म संग्रह, ज्‍योति‍ष, स्‍वास्‍थ्‍य, योग, इति‍हास, पुराण सहि‍त अन्‍य विषयों पर Theconnect24.com में प्रकाशि‍त व प्रसारित आलेख, वीडियो और समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है, जो विभि‍न्न प्रकार के स्‍त्रोत से लिए जाते हैं। इनसे संबंधि‍त सत्‍यता की पुष्‍ट‍ि Theconnect24.com नहीं करता है। ज्‍योति‍ष और सेहत के संबंध में किसी भी प्रकार का प्रयोग करने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह अवश्‍य लें। इस सामग्री को Viewers की दि‍लचस्‍पी को ध्‍यान में रखकर यहां प्रस्‍तुत किया गया है, जिसका कोई भी scientific evidence नहीं है।

आपकी राय

भारत का सबसे पुराना खेल कौन सा है?

View Results

Loading ... Loading ...
अन्य खबरे
Advertisements
मार्किट लाइव
यह भी पढ़े
error: Content is protected !!