फ्लावर फेसपैक के प्रयोग: पुरातन काल से ही कभी फूलों के गहने बनाकर तो कभी फूलों से स्नान करके खूबसूरती को निखारा जाता था। आज भी फूलों का महत्व कम नहीं हुआ है। फैशन के आधुनिक युग में भी फूलों को ताजगीयुक्त सुंदरता के लिए प्रयोग किया जा रहा है। कास्मेटिक प्रोडक्ट से सुंदरता में वृद्धि करने के अलावा फ्लावर फेस पैक का प्रयोग भी कर सकती हैं। इससे त्वचा कोमल बनेगी व रंगत निखरेगी। त्वचा टोन होती है व ताजगी मिलती है।
फूलों में सभी जरूरी ऑयल व पोषक तत्व होते हैं, जिससे त्वचा को पोषण मिलता है। वह कौन से फ्लावर को आप फेसपैक के लिए प्रयोग कर सकती हैं। ध्यान रखें फ्लावर फेसपैक लगाकर धूप में ना जाएं अन्यथा नुकसान हो सकता है। आप इन सभी फूलों को फ्लावर फेसफक के रूप में प्रयोग कर सकती हैं।
गुलाब
गुलाब की पंखुडि़यां ले और उनका चूरा कर लें। अब इसे दूध में मिलाएं व व्हीट फ्लेक भी थोड़ा मिला लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं फिर लगभग 15 मिनट बाद सादे पानी से धो दें। इससे चेहरे की टोनिंग होती है। इसे चाहे तो हाथ पैरों पर भी लगा सकती हैं। इससे त्वचा चमकीली, ग्लोइंग बनती है।
मेरीगोल्ड
पंखुडि़यों को ब्लेंड करें और मिल्क पाउडर, प्लेन योगार्ट व कसी हुई गाजर को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। यह डलनेस को कम करने में सहायक है। चेहरे पर चमक आती है व पोषण मिलता है।
जैसमिन
जैसमिन का फेसपैक ड्राई स्किन के लिए सबसे बेहतर होता है। ड्राई स्किन वाले इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। पहले पंखुड़ी को उबाल लें और उसका पानी निथार दें। अब इसमें क्रीम की थोड़ी सी मात्रा मिला लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो दें। इससे चेहरे को स्मूथ लुक मिलता है। यदि थिक पेस्ट तैयार करना है तो पंखुड़ी का व दही को ब्लेंड करें और त्वचा पर लगाएं। इससे त्वचा को लाभ होता है। खासतौर पर यह संवेदनशील त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है।
लैवेंडर
लैवेंडर को त्वचा की रंगत निखारने का बेहतर ऐजेंट माना गया है। इस फेसपैक से त्वचा दमक उठती है। इसकी पंखुड़ी को उबाल कर पानी निथार लें व इसमें ओट पाउडर मिलाकर फाइन पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें। कुछ मिनटों बाद जब यह अच्छी तरह सूख जाए तो इसे धो लें। इससे चेहरा गोरा व निखरा-निखरा रहेगा।
लोटस
लोटस में लाइकोनिक एसिड होता है व अन्य मिनरल्स भी होते हैं। जो त्वचा की रंगत को निखारने में काफी उपयोगी होते हैं। इसकी पंखुड़ी को उबाल कर पानी निधार कर अलग कर लें और इसे फेसपैक की तरह चेहरे पर लगा लें लेकिन यह बात अवश्य याद रखें कि उबालने से पहले इसकी पंखुडि़यों को अच्छी तरह धों लें। इन फ्लावर फेसपैक के प्रयोग से रंगत कुछ ही दिनों में दमकने लगेगी और आपके इस दिलकश रूप पर सभी की नजरें ठहर जाएंगी।
यह भी पढ़ें- घर में बने मास्क से अपने चेहरे की बढ़ाएं सुंदरता
यह भी पढ़ें- गर्मी में लाईट मेकअप से बढ़ाएं अपनी खूबसूरती
डिस्कलेमर: धर्म संग्रह, ज्योतिष, स्वास्थ्य, योग, इतिहास, पुराण सहित अन्य विषयों पर Theconnect24.com में प्रकाशित व प्रसारित आलेख, वीडियो और समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है, जो विभिन्न प्रकार के स्त्रोत से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि Theconnect24.com नहीं करता है। ज्योतिष और सेहत के संबंध में किसी भी प्रकार का प्रयोग करने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इस सामग्री को Viewers की दिलचस्पी को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है, जिसका कोई भी scientific evidence नहीं है।