Hair coloring and care: बालों को नया स्टाइल देना, कलर करवाना और नए फैशन को अपनाना अब स्टाइल स्टेटमेंट हो गया है। स्मार्ट और इंप्रेसिव लुक पान के लिए चाहे जो करना पड़े, अब कोई पीछे नहीं रहना चाहता। बालों के साथ भी अब कई तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं। इसमें हेयर कलरिंग भी शामिल है।
हेयर कलरिंग आपके बालों को काफी आर्कषक बना देता है। इससे आपका पूरा लुक ही बदल जाता है, लेकिन कलर करने के बाद इनकी देखभाल बहुत जरूरी है, जानते हैं कुछ टिप्स।
बालों में कलर करवाने के बाद सबसे पहले आपको बालों कि उचित देखभाल करने की आदत डालनी पड़ेगी। कलर्ड बालों में सल्फेट फ्री शैंपू का प्रयोग करना शुरू कर दें। ये कलर्ड बालों की सुरक्षा करेगा। सप्ताह में दो-तीन बार से अधिक बालों में शैंपू न करें, इससे बालों में कलर अधिक समय तक टिकेगा।
यह भी पढ़ें- पिंपल फ्री फूड्स: ये दस चीजें आपके चेहरे से दाग-धब्बों को कर देंगी गायब
बालों में हेयर कलर के प्रयोग से बाल ड्राई और डैमेज हो जाता है। कलर्ड बालों में स्ट्रांग कंडीशनर का प्रयोग करना चाहिए। ये बालों को प्राकृतिक रूप से सुरक्षा करता है और इससे हेयर साफ्ट, मजबूत होते हैं। सप्ताह में तीन से चार बार बालों व स्कैल्प की कोकोनत या आल्मंड ऑयल से मसाज करें। ये क्यूटिकल्स को सील करेगा जिससे आपके बाल स्वस्थ और चमकीले बनेंगे।
कभी-कभी घरेलू हेयर मास्क का भी प्रयोग करें। सप्ताह में एक बार एवोकेडो, ऐग और ऑलिव ऑयल का मास्क बना कर बालों में लगाएं। कलर के बाद आपके बालों को अधिक केयर की जरूरत होती है। सही देखभाल के न होने पर बाल झड़ने और दूसरी प्रकार की समस्याएं आ सकती हैं।
कलर प्रोटेक्टिव शैंपू का प्रयोग करें। ऐसे शैंपू के प्रयोग से आपके बालों में कलर लंबे समय तक रहेगा। ऐसे बालों पर हार्श शैंपू या एंटी डैंड्रफ शैंपू प्रयोग न करें। शैंपू करने के बाद बालों पर कंडीशनर जरूर लगाएं। ये बालों की चमक को बनाए रखते हैं। साथ ही बालों को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाते हैं। अगर आपके बाल रूखे और बेजान हैं तो कभी-कभी हेयर सीरम का भी प्रयोग करें।
यह भी पढ़ें- Hair Care Tips: बालों को सुंदर, मजबूत बनाए रखने के लिये सही देखभाल है जरूरी
सप्ताह में एक बार हेयर स्पा ट्रीटमेंट लें। आप चाहे तो नेचर्स प्रोफेशनल रेंज का हेयर स्पा किट प्रयोग कर सकती हैं। यह बालों को स्वस्थ रखने के साथ ही कलर को फेड होने से रोकता है। स्वीमिंग के लिए जाते समय पहले से सावधानी बरतें। स्वीमिंग पूल के पानी में क्लोरीन होता है जो आपके कलर्ड हेयर को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में बालों को टाट बांधें और स्वीमिंग कैप पहनें।
जब आप बालों पर कलर करें तो उसे सिर की त्चचा पर न लगाएं। कलर बालों के किनारों को कमजोर कर देते हैं। ऐसे में जब आप धूप में निकलती हैं तो सूरज की गर्मी से स्पिलिट्स निकल आते हैं। इसके लिए ट्रिमिंग करवाती रहें। कलर्ड बालों पर हेयर ड्रायर का प्रयोग कम करें। गीले बालों को ब्लों ड्रायर से सुखाने के बजाय तौलिए का इस्तेमाल करें। बालों में स्टाइलिंग उत्पादों का प्रयोग करने से बचें।
यह भी पढ़ें- प्राकृतिक चिकित्सा: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए ये पांच मुद्राएं हैं बेहद कारगर
बाजार में हर दिन आ रहे नये शेड्स से भी तुरंत प्रभावित न हों। जरूरी नहीं कि आपके बालों पर हर शेड्स अच्छा लगे। यदि घर पर हेयर कलरिंग उत्पाद का प्रयोग करने पर बालों को नुकसान पहुंचता है और उचित कलर नहीं मिल पाता तो बार-बार घर पर वह प्रयोग न दोहराएं। अपने हेयर स्टाइलिस्ट या ब्यूटीशियन के पास जाएं। जल्दी-जल्दी बालों को डाई करने से बचें। इस दौरान जड़ों में टचअप करवाएं। हेयर केयर उत्पादों का प्रयोग नियमित न करें, इससे आपके कलर्ड बालों को नुकसान पहुंच सकता है और डाई का रंग जल्दी निकलने का डर रहता है।
यह भी पढ़ें- Hair Wash Technique: बालों को स्वस्थ रखने के लिए वॉश करना ही काफी नहीं, नेचर का भी ध्यान रखना है जरूरी
डिस्कलेमर: धर्म संग्रह, ज्योतिष, स्वास्थ्य, योग, इतिहास, पुराण सहित अन्य विषयों पर Theconnect24.com में प्रकाशित व प्रसारित आलेख, वीडियो और समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है, जो विभिन्न प्रकार के स्त्रोत से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि Theconnect24.com नहीं करता है। ज्योतिष और सेहत के संबंध में किसी भी प्रकार का प्रयोग करने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इस सामग्री को Viewers की दिलचस्पी को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है, जिसका कोई भी scientific evidence नहीं है।